एएम नाथ। चम्बा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर बड़े उत्साह के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री सुरिंदर हांडा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत से हुई, जिसके उपरांत स्वयंसेवकों ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एकल गान, समूह गान एवं पारंपरिक चुराही नाटी ने उपस्थित सभी अतिथियों व शिक्षकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि श्री सुरिंदर हांडा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करते हैं। उन्होंने छात्रों के उत्साह की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस शिविर का संचालन में सहायता करने वाले अध्यापकों में अमित ठाकुर, सुदेश लता एवं अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
आगामी दिनों में शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जन-जागरूकता रैलियाँ, स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास सत्र आयोजित किए जाएंगे।
