संकट की इस घड़ी में पंजाब व केंद्र सरकार पूरी ताकत के साथ लोगों के साथ है खड़ी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज टांडा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर मौके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले रड़ा पुल का निरीक्षण कर धुस्सी बांध की स्थिति का आकलन किया और किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। इसके उपरांत वे गांव मियाणी के सरकारी हाई स्कूल में बनाए गए राहत शिविर पहुंचे, जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनके हालात की जानकारी ली। उन्होंने राहत कार्यों में जुटी विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओज) के प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श किया और उनकी सेवाओं की सराहना की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने उनको पीपीटी के माध्यम से ज़िले की बाढ़ संबंधी से विस्तार से परिचित करवाया।
पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल कटारिया ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पंजाब सरकार और केंद्र सरकार पूरी मजबूती के साथ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि जहां पंजाब सरकार की पूरी टीम बचाव व राहत कार्यों में दिन रात जुटी हुई है, वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री व केंद्रीय टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरे पर हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा भेजे जाने वाले मुआवजा प्रस्तावों को वे केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर भारत सरकार तक पहुंचाकर उनकी स्वीकृति सुनिश्चित करेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि इस बाढ़ से प्रदेशभर में गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रभावित क्षेत्रों में डेरों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। विशेषकर होशियारपुर जिला, जो पौंग डैम से छोड़े गए पानी के चलते प्रभावित हुआ है, में प्रशासन लगातार सक्रिय है। वर्तमान में जिले में पांच राहत शिविर चल रहे हैं, जहां लगभग एक हजार लोग ठहरे हुए हैं। विधायक और जिला प्रशासन की टीमें दिन-रात राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि धुस्सी बांध की सुरक्षा के लिए ब्यास पुल के समीप दोनों ओर पत्थरों की पिचिंग का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे भविष्य में कटाव की समस्या से राहत मिल सके। राज्यपाल ने यह भी कहा कि फसलों के नुकसान के साथ-साथ जिन लोगों के घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक टांडा जसवीर सिंह राजा गिल, राज्यपाल के प्रिंसिपल सचिव वी.पी. सिंह, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन, एसएसपी संदीप कुमार मलिक, एडीसी (विकास) निकास कुमार, सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एसडीएम टांडा परमप्रीत सिंह, एसपी डॉ. मुकेश सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।