राज्य कामगार कल्याण बोर्ड की महिला श्रमिक आवास योजना के तहत 3 लाख की राशि का प्रावधान : कुलदीप सिंह पठानिया

by

विधानसभा अध्यक्ष बोले, विधवा, एकल, निराश्रित तथा दिव्यांग महिला श्रमिकों को मिलेगा योजना का लाभ

एएम नाथ। चंबा, (चुवाड़ी) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज उप मंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में विभिन्न योजनाओं की जानकारी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड नरदेव सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के समस्त वर्गों का कल्याण सुनिश्चित बना रही है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में श्रमिक वर्ग तथा उनके आश्रितों का कल्याण सुनिश्चित बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा विधवा, एकल, निराश्रित तथा दिव्यांग महिला श्रमिकों के लिए कार्यान्वित की जा रही आवास योजना के तहत महिला लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 3 लाख की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा को लेकर कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख भी अपने संबोधन में किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान कामगार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को इंडक्शन हीटर भी वितरित किए।
अध्यक्ष प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड नरदेव सिंह कंवर ने जागरूकता कार्यक्रम में 14 विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत गत वर्ष के दौरान कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ की धनराशि से लाभान्वित किया गया है।


उन्होंने कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकरण संख्या को बढ़ाने का भी आग्रह किया। नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि बोर्ड की योजनाओं से लाभ लेने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थियों को डिजिटल कार्ड सुविधा भी सुनिश्चित बनाई जा रही है।
कार्यक्रम में जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, उपाधीक्षक पुलिस योगराज, तहसीलदार सुमन धीमान, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद्र, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी शालू शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष पठानिया 20 जनवरी को गरनोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता : भटियात विस क्षेत्र के गरनोटा में आयोजित होगा जिला का पहला कार्यक्रम

एएम नाथ । चम्बा, 17 जनवरी :  प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ करने जा रही है । 20 जनवरी को चम्बा जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बैजनाथ हलके में समग्र विकास को किया सुनिश्चित : जनमानस की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ 7 अगस्त : ग्राम पंचायत भुलाणा और ग्राम पंचायत संन्साई के पटेलनगर में सोमवार को विधायक जनता के दरबार का आयोजन किया गया। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव कृषि,...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

तपोवन में विस सत्र 19 से 23 दिसंबर तक होगा आयोजित, सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी सुनिश्चित – शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी कोताही: विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

धर्मशालाः 04 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सी०सी०टी०वी० तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी...
हिमाचल प्रदेश

16 को लगेगा उन्नति रोजगार मेला : राजकीय महाविद्यालय, ऊना के परिसर में करियर काउन्सलिंग एंड ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजन किया जा रहा

ऊना, 9 जून – राजकीय महाविद्यालय, ऊना के करियर काउन्सलिंग एंड ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा 16 जून को महाविद्यालय ऊना परिसर में रोजगार मेला उन्नति 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी...
Translate »
error: Content is protected !!