रात का कफ्र्यू अब रोजाना सांय 7 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा, शनिवार सांय 7 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा साप्ताहिक कफ्र्यू

by

6 बजे तक सभी दुकानों व प्राईवेट कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के दिए आदेश

होशियारपुर :जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिले में 15 जून तक नई छूट व पाबंदियों के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में शाम छह बजे तक सभी दुकानें खोलने व प्राईवेट कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने शामिल हैं। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे रात 9 बजे तक होम डिलीवरी व टेकअवे की सेवाएं दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि रात का कफ्र्यू के अब रोजाना सांय 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा जबकि शनिवार सांय 7 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक साप्ताहिक कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान सभी गैर जरुरी गतिविधियों पर रोक होगी जबकि हवाई यात्रा करने वाले को 72 घंटे पुरानी कोविड टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट( जिसको 2 सप्ताह पहले कम से कम एक डोज लगी हो) दिखाने पर कफ्र्यू से छूट होगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पर कुल समर्था के 50 प्रतिशत सवारियों को बैठाने की आज्ञा है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कालेज बंद रहेंगे जबकि स्टाफ को ड्यूटी के लिए बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नर्सिंग व मैडिकल कालेज खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और कोविड नियमों की पालना के साथ भर्ती परीक्षाओं की मंजूरी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खेल प्रशिक्षण को भी आज्ञा दे गई है और खेल और युवक सेवाएं विभाग द्वारा इस संबंधी जारी जरुरी हिदायतें व दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि शराब के ठेके सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुल सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय का प्रमुख हाजिरी संबंधी फैसला ले सकता है परन्तु जोखिम के कारण सह बीमारी/दिव्यांग कर्मचारियों को छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि विवाह व अंतिम संस्कार सहित कहीं भी 20 से अधिक लोगों के एकत्रीकरण की आज्ञा नहीं है जबकि अंतिम संस्कार को छोड़ सभी कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है और यह अनुमति संबंधित एस.डी.एम से ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में व्यक्तिगत तौर पर लोगों की शिकायतों के निपटारे से परहेज करते हुए इस मकसद के लिए आनलाइन व वर्चूअल तरीके अपनाया जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया सप्ताह के सातों दिन व 24 घंटे कुछ जरुरी संस्थान खोलने व गतिविधियों को मंजूरी दी गई है जिनमें जरुरी वस्तुओं वाली दुकानों, दूध वालों व दूध बेचने वाली दुकानों, सब्जी व फलों की दुकानों, ब्रेड, अंडे, पोलट्री, मीट, मछली की दुकानों, पशुओं के चारे, कैमिस्ट, अस्पताल, क्लीनिक, डायगनास्टिक सैंटर, मैडिकल लेबोरेट्री, वैटनरी क्लीनिक, मैडिकल से जुड़ी सभी सेवाएं, इंडस्ट्रीयल यूनिटस, एल.पी.जी, पैट्रोल पंप, इंडस्ट्रीयल मैटिरियल बेचने वाली दुकानें, इंपोर्ट व एक्सपोर्टस से जुड़े संस्थान, ई-कामर्स संबंधी होम डिलिवरी, बागवानी, पशु पालन, पोलट्री उत्पाद, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स, अनाज खरीद से जुड़ी गतिविधियां शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी बैंक, ए.टी.एम व वित्तिय संस्थान खुले रहेंगे, शहरों व गांवों में चलने वाली कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को छूट रहेगी। वैक्सीनेशन आउटरीच कैंप, टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट, ब्राडकास्टिंग, केबल सर्विसेज,आई.टी व आई.टी से जुड़ी सेवाएं, पैट्रोल पंप, एल.पी.जी व अन्य ईंधन से जुड़ी दुकानें, कोल्ड स्टोरेड व वेयर हाउसिंग सर्विसेज, कृषि व कृषि से जुड़ी सेवाएं, हवाई, रेल व बस सेवाएं(यात्रा संबंधी दस्तावेज दिखाने पर) पर छूट रहेगी।
अपनीत रियात ने कहा कि कोविड महांमारी के बढ़ते मामले गंभीर चिंता का विषय है, जिसके मद्देनजर बाजार, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट आदि सहित सभी गतिविधियों में जरुरी सावधानी अपनाई जाए, जिनमें 6 फुट की सामाजिक दूरी व मास्क पहनना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज किया जाए व यदि ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर जाया जाए। इसके अलावा सार्वजनिक काम वाले स्थानों पर मास्क पहने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके व समय-समय पर हाथ साबुन व सैनेटाइजर से साफ करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इन आदेशों, पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन मैनेजटमेंट एक्ट 1860 की धाराएं 51 से 60 तक आई.पी.सी की धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल ने कहा कि 2 जून को सरेंडर करेंगे : सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिनों को दी थी मोहलत

नई दिल्ली  :  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार  को कहा कि वो रविवार (2 जून) को सरेंडर करेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”सुप्रीम कोर्ट...
article-image
पंजाब

Lalita Arora took over as

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/july 27 :  Lalita Arora who was transferred from Ludhiana to Hoshiarpur, has taken over as District Education Officer (Secondary) today. While she took over, staff members, principals of different schools,...
article-image
पंजाब

पंजाब में अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों की रजिस्ट्री पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

चंडीगढ़। अवैध कॉलोनियों में बिना एनओसी और बिल्डर के लाइसेंस के अब प्लॉटों की रजिस्ट्री 19 मई तक नहीं होगी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू पर आधारित खंडपीठ ने वीरवार...
article-image
पंजाब

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव: जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार : डीसी हिमांशु जैन

लुधियाना/दलजीत अजनोहा ;लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 19 जून 2025 को होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन (IAS) ने वरिष्ठ पत्रकार...
Translate »
error: Content is protected !!