राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के निर्माण कार्य को गति प्रदान करें : DC अपूर्व देवगन

by
एएम नाथ। मंडी, 10 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी अनुभाग के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से जो सम्पर्क मार्ग, रास्ते तथा पेयजल के स्रोत प्रभावित हुए हैं, उनका पुनःनिर्माण करने को प्राथमिकता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण तथा जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर इस कार्य को पूर्ण करें ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सड़क निर्माण कार्य से समीप के घरों को किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए भी समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण तथा बरसात के कारण यातायात में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए, यह सुनिश्चित करें ताकि आवाजाही को सुचारू बनाया जा सके।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवार तथा पुलियों का लम्बित निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डंपिंग स्थानों पर अधूरे सुरक्षा कार्य के कारण जो मलवा रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचता है, उसे रोकने की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 पर विभिन्न स्थानों पर पड़े गड्ढों की शीघ्र मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित एसडीएम तथा परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण हमीरपुर को कहा कि वह लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें तथा इस बारे उनके कार्यालय को भी अवगत करवाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, अमित चौबे, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल तथा कोटली असीम सूद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चैतन्य शर्मा के MLA बनने के बाद गगरेट में जिला परिषद सीट खाली : वोटर लिस्टें बनाने का शेड्यूल जारी , पंचायती राज प्रतिनिधियों (जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर) की 200 सीटें होंगे इलेक्शन,

शिमला : प्रदेश में पंचायत उप चुनाव का बिगुल बजाते हुए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को वोटर लिस्ट बनाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पंचायतों में 13 मार्च को वोटर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तंगरोटी तथा सकोह स्कूल के वार्षिक उत्सव में विधायक सुधीर शर्मा ने ने होनहार नवाजे : धर्मशाला का हर स्कूल बनेगा मॉडल, स्कूलों के बाहर लगेंगे स्पीड ब्रेकर : MLA सुधीर शर्मा ने

चार कमरे, एक हाॅल निर्मित करने तथा प्राइमरी स्कूल को तीन कमरों की सौगात धर्मशाला 12 जनवरी। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल को मॉडल बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों के बाहर तय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दूसरे दिन कोरोना से दूसरी मौत इस हफ्ते में : भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना किया अनिवार्य

शिमला : कोरोना संक्रमण से कल भी मंडी जिले में 19 वर्षीय युवती की इस संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतका दूसरी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। इसके साथ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएम-सीएम को कहा सत्ती ने थैंक्स, तीन बड़ी परियोजनाओं के लिए, 700 करोड़ का होगा निवेश

ऊना में अनाज आधारित इथेनॉल प्लांट, भारत पेट्रोलियम टर्मिनल व रेल-फैड पीओएल टर्मिनल के लिए जताया आभार ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में 700 करोड़ रुपए की...
Translate »
error: Content is protected !!