राहुल गांधी का बयान देश के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान – हिमाचल के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं किया राहुल गांधी का बयान विरोध : जयराम ठाकुर

by
एएम नाथ। शिमला  :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान है। किसी नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते राहुल गांधी अब देश के विरोध पर उतर आए हैं। यह शर्मनाक बात है। इंडियन स्टेट से लड़ाई की बातें हमेशा एंटी नेशनल एलिमेंट्स के द्वारा ही की जाती रही हैं और आज देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सर्वेसर्वा भी वही बात कर रहे हैं। राहुल गांधी जी भारत के संविधान की शपथ लेते है और साथ ही कहते हैं कि ‘वी आर फाइटिंग द इंडियन स्टेट इटसेल्फ’।  क्या विपक्ष के नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है? उन्हे पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब पूरा देश सेना दिवस मना रहा था। देश की सेना के बलिदान शौर्य साहस का गुणगान और नमन कर रहा था। उस समय देश के नेता प्रतिपक्ष इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई का इरादा जता रहे थे। इंडियन स्टेट का मतलब भारत का सब कुछ। जो कुछ भी भारत के हित के लिए है, भले के लिए है, भारत के लोगों की लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए है, भारत की संप्रभुता, सुरक्षा, संरक्षा के लिए काम कर रहा है,  सब कुछ इंडियन स्टेट है और राहुल गांधी उसी के खिलाफ लड़ने की बात कर रहे हैं। आखिर कांग्रेस देश के खिलाफ इस तरह का मंसूबा क्यों रखती है?
जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा और इरादा सामने आ गया है। जिस समय राहुल गांधी द्वारा इतनी आपत्तिजनक बातें की जा रही थी उस समय हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री वहीं मौजूद थे और उन्होंने उनकी इस बात का प्रतिकार नहीं किया। यह प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं कि क्या हिमाचल प्रदेश सरकार के मुखिया और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की बात से सहमत हैं या नहीं? अगर हिमाचल के नेता राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं तो वह खुलकर सामने आए और अगर असहमत है तो अपने नेता का विरोध करें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने उप मुख्यमंत्री के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

अजायब सिंह बोपाराय । ऊना :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज ऊना जिला के गोंदपुर जयचंद स्थित उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पैतृक निवास पहुंचे और उनकी धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर गहरा...
article-image
पंजाब

आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक : 18-19 वर्ष के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक वोटें बनाई जाएं – कोमल मित्तल

होशियारपुर, 08 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने जिले के समूह आईलेट्स सैंटरों, कोचिंग सैंटरों व स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एससी-एसटी से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटाने के ADC सौरभ जस्सल ने दिए निर्देश

धर्मशाला, 06 जनवरी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 एवं नियम 1995 के तहत जिला कांगड़ा में गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल का सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परिणाम शानदार

गढ़शंकर, 13 मई : दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल ( गढ़शंकर) का सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम शानदार रहा है। जानकारी देते स्कूल डायरेक्टर श्रीमती हरप्रीत कौर ने बताया कि दसवीं...
Translate »
error: Content is protected !!