एएम नाथ। नगरोटा बगबॉं : रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगबॉं के खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी में 11 सितंबर 2024 से 18 सितंबर 2024 तक चल रही यू०टी०टी० नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ ।इस समारोह में हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के अध्यक्ष व कैबिनेट मिनिस्टर श्री रघुवीर सिंह बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा सेक्रेटरी जनरल टी०टी०एफ०आई० श्री कमलेश मेहता, टी०टी०एफ०आई ०के सी०ई०ओ ०श्री एम०पी ०सिंह, रेनबो ग्रुप का स्कूलज़ हिमाचल व दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर जे ०आर०कश्यप , रेनबो ग्रुप का स्कूलज़ की पहली महिला श्रीमती सुनीता कश्यप , हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के ऑनरेरी सेक्रेटरी आदिश राणा ,टूर्नामेंट डायरेक्टर यशपाल राणा, कंपटीशन मैनेजर श्री एन ० गणेशन ,वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रणोव घोष , वाइस प्रेसिडेंट श्री सोमनाथ प्रमाणिक, जिला पर्यटन ऑफिसर श्री विनय धीमान, नगरोटा बगवॉं के एस०डी०एम० श्री मनीष कुमार शर्मा ,एच०आर०टी०सी०धर्मशाला के डी०एम ०श्री पंकज चड्ढा , वेटलिफ्टिंग के इंटरनेशनल रेफरी श्री प्रदीप शर्मा, हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ० राजकुमार जंवाल , टेबल टेनिस के ट्रेजर अंकुश मेहरा,ओलंपियन श्री मानव ठक्कर ,हरमीत देसाई ,जी सत्यन , बिजली विभाग के एक्शन कमल चौधरी ,पी०डब्ल्यू०डी ०विभाग के एक्शन सुरेश बालिया ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूलज़ की मैनेजमेंट मेंबर श्रीमती मीनाक्षी कश्यप , रेनबो स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर श्रीमती मधु चौधरी ,प्रेस पर्सन,कोच ,राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अभिभावक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के चलते टेबल टेनिस के सेक्रेटरी जनरल कमलेश मेहता ने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस समय में बच्चों के लिए ऐसी प्रतियोगिताऍं आयोजित करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रेनबो स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई जिसका सब ने खूब आनंद उठाया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि रेनबो स्कूल ने इतने कम समय में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत -सी उपलब्धियॉं हासिल की हैं। आज मुझे इस खेलो इंडिया अकैडमी हॉल को देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे प्रदेश के बच्चे इस अकैडमी में भिन्न- भिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर देश-विदेश में अपना व अपने राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही मुख्य अतिथि महोदय ने स्कूल के टेबल टेनिस हाल को ₹3 लाख देने की घोषणा की।
प्रतियोगिता के सातवें दिन अंडर -17 लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में बंगाल की रॉय दित्सा ने प्रथम व साहा नंदनी ने द्वितीय, महाराष्ट्र की भूटा रैना ने तथा ए०ए०आई०की माझी सायंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर -17 लड़कों की एकल प्रतियोगिता में तमिलनाडु के पी०बी० अभिनंद ने पहला ,मणिपुर के सहगल सिंह ,शेत्रीय मायूम ने दूसरा ,ए० ए० आई० के मानी सुधांशु व बंगाल के विश्वास पुनीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर -19 वर्ग में महाराष्ट्र की कोटेचा तनीषा ने प्रथम,वाणी सियाली ने द्वितीय, महाराष्ट्र की बर्तीकार पृथा व तमिलनाडु की एम० हंसनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लड़कों के अंडर-19 वर्ग में पी०एस०पी०वी०के भट्टाचार्रजी अंकुर ने प्रथम, तमिलनाडु के पी०वी ०अभिनंद ने द्वितीय व तमिलनाडु के सुरेश राज प्रियेश व असम के भट्टाचार्य प्रियांनुज ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया।
कार्यक्रम के दौरान रेनबो ग्रुप का स्कूलज़ के डायरेक्टर डॉ० जे०आर० कश्यप व टी०टी०एफ०आई०के सेक्रेटरी जनरल श्री कमलेश मेहता ने मुख्य अतिथि महोदय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सैंपलिंग ,शॉल ,टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि महोदय ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद धन राशि प्रदान की।
अंत में हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन ऑनरेरी सेक्रेटरी आदिश राणा ने मुख्य अतिथि महोदय अन्य गण मान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना
कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।साथ ही उन्होंने टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर छवि कश्यप का भी धन्यवाद किया कि उनके ही सहयोग से यह हमारा कार्यक्रम सफल हुआ है।