लंबेड़ा की 35 महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती

by
रोहित जसवाल।  हमीरपुर 30 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा गांव लंबेड़ा की महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं ने मशरूम की खेती की आधुनिक तकनीक की जानकारी हासिल की।
शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं घर में ही मशरूम का उत्पादन शुरू कर सकती हैं या अपने उद्यम स्थापित कर सकती हैं। स्वयं सहायता समूहों का गठन करके भी महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार चला सकती हैं। इसमें आरसेटी और विभिन्न बैंक भी उनकी भरपूर मदद करेंगे। जिला अग्रणी प्रबंधक ने महिलाओं को बैंकों की ऋण योजनाओं, बीमा योजनाओं, अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी महिलाओं का मूल्यांकन ईडीपी के मूल्यांकनकर्ता रविंद्र शर्मा और देवी राम द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, स्किल टेªनर सेवानिवृत्त उपनिदेशक विद्यासागर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र- DC अपूर्व देवगन

कार्य योजना तैयार करने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित चंबा, 26 सितंबर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी बनाया जाएगा। यह बात आज...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा ऊना होशियारपुर सड़क मार्ग 8 से 23 जुलाई तक : एसडीएम डॉ. निधि पटेल

प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक केवल दोपहिया व हल्के वाहन ही वाया बनखंडी जा पाएंगे ऊना: 5 जुलाई- ऊना से होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 503ए पर आगामी 8 जुलाई से 23 जुलाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की भेंट

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से आज यहां कंडाघाट क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल, बीएड छात्रों के प्रतिनिधिमंडल, नगर निगम शिमला आजीविका भवन के प्रतिनिधिमंडल और एमबीबीएस व बीडीएस के इच्छुक छात्रों...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा अर्चना की, उपायुक्त राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह किया भेंट

चिंतपूर्णी 16 दिसंबर – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने...
Translate »
error: Content is protected !!