लड़की ने कहा 35 लाख दूंगी – गोरे-काले से मतलब नहीं तगड़ा हो, ‘प्रेग्नेंट बनाओ’ : ठगी का नया तरीका

by

मेवात. राजस्थान के मेवात में एक तरफ साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस जारी है. वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया. अब सोशल मीडिया पर साइबर ठग एक विज्ञापन देकर ठगी कर रहे हैं.

एक महिला के वीडियो वाले विज्ञापन में महिला गर्भवती बनाने के बदले 25 से 35 लाख रुपये देने का वादा कर रही है. पुलिस को विज्ञापन का वीडियो एक पकड़े गए ठग के मोबाइल से मिला. पड़ताल में सामने आया कि साइबर ठग डेटिंग साइट से डेटा चुराकर इस तरह के विज्ञापन के जरिए ठगी कर रहे थे. अब तक 20 लोग ठगों से इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं.

‘मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो भरतपुर पुलिस को एक नाबालिग के फोन से मिला. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मेवात में साईबर ठगों का ये ठगी का नया तरीका है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो जारी कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली कर रहे हैं. फोटो और आधार कार्ड लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. भरतपुर पुलिस ने एक ऑडियो भी एक साइबर ठग के मोबाइल से बरामद किया है. ये ठग सोशल मीडिया पर चुनिंदा लोगों के मोबाइल पर वीडियो पर भेजकर ऑफर देते हैं कि प्रेग्नेंट करने पर पैसा मिलेगा, लेकिन उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. फिर महिला का मोबाइल नंबर दिया जाएगा.

वायरल ऑडियो में साइबर ठग कर रहे हैं कि आप अगर प्रेग्नेंट करोगे तो 25 लाख मिलेंगे, पांच लाख प्रेग्नेंट से पहले और 20 लाख बाद, लेकिन पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, फीस देनी होगी. भरतपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि अब तक साइबर ठग 20 लोगों को इस तरह से ठग चुके हैं. ये आंकड़ा अधिक हो सकता है. दरअसल ठग पहले डेटिंग साइट से डेटा चुरा लेते हैं, फिर इन डेटा के आधार पर टारगेट का चयन करते हैं. फिर चुनिंदा नंबर पर वीडियो भेजते हैं. सोशल मिडिया पर भी जारी करते हैं.

ऑपरेशन एंटी वायरस में अब तक, 650 साईबर ठग गिरफ्तार
मेवात में साईबर ठगों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन एंटी वायरस में अब तक, 650 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका. 175 केस दर्ज किए जा चुके हैं. 10 मकान साईबर ठगों के ढहाए, 50 लाख नकद बरामद किए. एक हजार मोबाइल जब्त किए. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से साईबर अपराध में 73 फीसदी कमी आई, लेकिन साईबर ठगी के इस नए तरीके ने भरतपुर पुलिस की चिंता बढ़ा दी. पुलिस का कहना है कि अधिकतर इस तरह की ठगी के शिकार पुलिस में न शिकायत दर्ज करा रहे हैं न सामने आ रहे हैं. इसलिए इस गिरोह के शिकार लोगों का आंकड़ा ज्यादा हो सकता है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रईस महिलाओं को नशीला प्रोटीन शेक देकर करता था ब्लैकमेल : व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक करने से महिलाओं के उजड़ जाएंगे घर

कानपुर में एकता गुप्ता हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल से पता लगा है कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस महिलाओं से नजदीकी...
article-image
पंजाब

प्रेरणादायक पुस्तक “वो प्रेम बनो जो तुम्हें कभी नहीं मिला” का विमोचन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि *वो प्रेम बनो जो तुम्हें कभी नहीं मिला* नामक नई और प्रेरणादायक पुस्तक का विमोचन किया गया है, जिसे प्रीति नारंग ओहरी...
article-image
पंजाब , समाचार

आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये : मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जायेगा – आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन (सीटू)

नवांशहर। आल इंडिया फेडरेशन आफ आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स द्वारा जिला स्तर पर अपनी मांगों के लेकर रोष प्रदर्शन करने के आह्वान के तहत आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन(सीटू ) पंजाब द्वारा जिला शहीद भगत सिंह नगर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार वसूलेगी एक-एक लाख रुपये का जुर्माना : 1 से 2 करोड़ बेशकीमती वाहनों पर हिमाचल में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया में बड़ा खेल

शिमला : करीब पौने दो हजार बेशकीमती वाहनों पर हिमाचल के पंजीकरण नंबर गलत तरीके से लिए गए हैं। राज्य सरकार की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह गोरख धंधा अधिकारियों, कर्मचारियों और...
Translate »
error: Content is protected !!