गढ़शंकर, 5 दिसंबर : थाना माहिलपुर पुलिस ने 5 अगस्त को हुए झगड़े के मामले में सुखविंदर सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी दादूवाल के बयान पर 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सुखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 5 अगस्त 2024 को करीब साढ़े नौ बजे उसका भाई सतपाल पशुओं के हवेली में गया और जब वह दयाल कौर पत्नी कालू राम के घर के पास पहुंचा तो दयाल कौर, निर्मल चंद पुत्र कालू राम, नीलम पत्नी निर्मल चंद, सागर पुत्र निर्मल चंद व इंद्रजीत सिंह पुत्र तेलू राम ने उसके साथ पुरानी रंजिश के कारण मारपीट करने लगे। उसने बताया कि सतपाल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर दाखिल कराया गया था और दोनों पक्षों में राजीनामा को लेकर बातचीत चल रही थी पर राजीनामा नही हो सका इसलिए इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इस बयान पर कार्यवाही करते हुए थाना माहिलपुर पुलिस ने उक्त पांचों लोगों के विरुद्ध धारा 115(2),126(2),3(5) बी एन एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।