पानी की दिक्क़त को दूर करने को प्रोजेक्ट खर्च करेगा 63 लाख रुपये
एएम नाथ। भरमौर (चम्बा) :.जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लाहल गांव के लोगों को बरसात के मौसम में भी पानी की कमी से परेशान होना पड़ रहा है। मगर अब जल्द ही ग्रीनको प्रोजेक्ट ने लोगों की दिक्क़त को देखते हुए उक्त समस्या का स्थाई समाधान करने की ठानी है। ये सब विधायक डॉ. जनक राज के प्रयास से ही हो पाया है। विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि ग्रीनको पॉवर प्रोजेक्ट लाहल गांव में पानी कि समस्या के हल के लिए 63 लाख रुपये खर्च करेगी। इसका कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा।
गौर हो कि भरमौर के लाहल गाँव की लगभग बीस वर्ष पुरानी पानी की समस्या भी ग्रीनको प्रोजेक्ट के बनने से पैदा हुई थी।
जिससे गांव के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन उनकी समस्या के समाधान को लेकर विभाग की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाए गए। लोगों का कहना है कि हम तो गुजारा कर रहे थे मगर पशुओं को पानी पिलाने की बड़ी दिक्क़त थी।
गांव वासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या से विधायक डॉ. जनक राज को अवगत करवाया। साथ ही इस समस्या का स्थाई हल करवाने की गुजारिश की। विधायक डॉ. जनक राज ने पानी की दिक्क़त को लेकर ग्रीनको प्रोजेक्ट के अधिकारियों से बात की। ग्रीनको प्रोजेक्ट उक्त समस्या को दूर करने को तैयार हो गया। प्रोजेक्ट ने लाहल गांव के लिए पानी का प्रबंध करने को 63 लाख रूपये की एक योजना बनाई है, जिसको जल्द शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट के साथ विधायक डॉ. जनक राज का उक्त कार्य के लिए धन्यवाद किया है।