गढ़शंकर, 16 अगस्त: पंजाब फोटोग्राफर एसोसिएशन जालंधर द्वारा करवाए जा रहे लुधियाना के मुल्लांपुर में विशाल फोटोग्राफी मेले में गढ़शंकर से फोटॉग्राफर्स का बड़ा जत्था रवाना हुआ। आज गढ़शंकर से रवाना होते समय फोटोग्राफर एसोसिएशन गढ़शंकर के जस्सी स्टूडियो के मालिक बलवीर सिंह जस्सी ने बताया कि इस फोटोग्राफी मेले में पंजाब के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से भी फोटॉग्राफर्स शामिल हो रहे हैं और गढ़शंकर से भी बड़ी संख्या में फोटॉग्राफर्स इस मेले में शामिल होंगे। मेले के लिए रवाना होते समय जस्सी स्टूडियो गढ़शंकर, दविंदर स्टूडियो सूरापुर, सोना विजन गढ़शंकर ठाकुर स्टूडियो बोड़ा, अशोका स्टूडियो गढ़शंकर, सोनू स्टूडियो गोलियां, लवली स्टूडियो गढ़शंकर, अमन स्टूडियो सैला, हरिंदर स्टूडियो गढ़शंकर, सतीश वीडियोग्राफी झुंगियां, चौधरी स्टूडियो रामपुर बिल्ड़ों, आर के स्टूडियो गढ़शंकर, प्रीत स्टूडियो दयालां आदि के फोटॉग्राफर्स शामिल थे।