माहिलपुर – 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में 7 आम आदमी क्लिनिक का उद्घाटन आप नेता हरमिंदर सिंह संधू व गुरविंदर सिंह पाबला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के मात्र साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत की गई है।उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव अभियान के दौरान जो वायदे लोगों से किये थे यह उसी में से एक है अब लोगों को इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। इस अवसर पर आप के जिला किसान विंग के प्रधान जसवीर सिंह जल्लोवाल ने कहा कि आप सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के टेंशन से मुक्त किया जाए। जब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त में इलाज होंगे, मुफ्त दवाइयां मिलेंगी और मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी तो उनके काफी पैसे बचेंगे। इन पैसे का इस्तेमाल वे अपने दैनिक जरूरतों के कार्यों में करेंगे। इससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। इस दौरान राजेश कुमार जसवाल व मोहनलाल चित्तो ने भी लोगों को संबोधन किया।