गढ़शंकर, 13 जनवरी : आज लोहड़ी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गढ़शंकर के श्री आनंदपुर साहब चौक के पास गन्ने के रस का अटूट लंगर लगाया गया।इस मौके प्रबंधकों तथा सेवादारों ने श्रद्धा भाव व उत्साह से सेवा करते हुए लोगों को घर ले जाने के लिए उनकी केनियां, बालटियां, व अन्य बरतन भरने के साथ-साथ लोगों को गन्ने का रस पिलाया गया। इस अवसर पर सेवादारों में अश्विनी शर्मा, उल्लास शर्मा, बलविंदर सिंह प्रधान 407 यूनियन गढ़शंकर, नरेंद्र कुमार, हरमीत सिंह व अन्य सेवादार उपस्थित थे।