वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा की प्रो. नज़म रियाड से विशेष बातचीत — भविष्य की शिक्षा को लेकर ‘Future Ready School’ की घोषणा

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ;होशियारपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय विद्या मंदिर स्कूल की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने जाने-माने शिक्षाविद् प्रो. नज़म रियार से विशेष बातचीत की। इस अवसर पर प्रो. रियार ने एक नई शैक्षिक पहल “FutureReady School” की घोषणा की, जो 10वीं या 12वीं के बाद छात्रों के लिए भविष्य की राह को स्पष्ट करने का कार्य करेगी।

प्रो. नज़म रियार ने बताया कि इस नई स्कूल का उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है जो 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें आगे कौन-सा कोर्स करना चाहिए या किस दिशा में करियर बनाना है। “FutureReady School” उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन, करियर काउंसलिंग, स्किल-बेस्ड लर्निंग और इंडस्ट्री-एक्सपोजर के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करेगी।

उन्होंने कहा, “आज शिक्षा का अर्थ केवल अंक प्राप्त करना नहीं रह गया है। हमारे युवा तब तक भटकते रहते हैं जब तक कि उन्हें यह न बताया जाए कि उनका रुझान और सामर्थ्य किस क्षेत्र में है। FutureReady School इसी गैप को भरने के लिए समर्पित होगी।”

वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने प्रो. रियार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास निश्चित ही शिक्षा जगत में एक नई क्रांति ला सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान समय की माँग हैं, जहां छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य की दिशा का भी ज्ञान दिया जाए।

विद्या मंदिर स्कूल के इस ऐतिहासिक समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद, पूर्व छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह के दौरान स्कूल के गौरवशाली इतिहास और विद्यार्थियों की उपलब्धियों का भी संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

FutureReady School की शुरुआत को लेकर युवाओं और अभिभावकों में उत्सुकता देखी जा रही है और माना जा रहा है कि यह नई पहल छात्रों के करियर निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

सुंदर शाम अरोड़ा की तरफ से सरदार बहादुर अमीं चंद सोनी आर्म्ड फोरसिज प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह और अम्बिका सोनी का धन्यवाद

बजवाड़ा इंस्टीट्यूट पंजाब के लड़के-लड़कियों की भारतीय फौज में नुमायंदगी को और बढ़ायेगा – अरोड़ा होशियारपुर, 3 फरवरीः  पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने गाँव बजवाड़ा में बनने वाले सरदार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वो क्या न्याय दिलाएंगे …जिनके राज में 1984 के दंगे हुए – राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने एक और यात्रा निकालने की घोषणा कर दी है। बुधवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक...
article-image
पंजाब

दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की डिप्टी स्पीकर रौड़ी के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी ने समस्त देशवासियों को दी बधाई

गढ़शंकर, 11 नवंबर : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देश वासियां को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हेरोइन के साथ पंजाब का व्यक्ति हिमाचल में गिरफ्तार

एएम नाथ। कुल्लू । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के तार कहां कहां जुड़े हैं, इस...
Translate »
error: Content is protected !!