वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा की प्रो. नज़म रियाड से विशेष बातचीत — भविष्य की शिक्षा को लेकर ‘Future Ready School’ की घोषणा

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ;होशियारपुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय विद्या मंदिर स्कूल की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने जाने-माने शिक्षाविद् प्रो. नज़म रियार से विशेष बातचीत की। इस अवसर पर प्रो. रियार ने एक नई शैक्षिक पहल “FutureReady School” की घोषणा की, जो 10वीं या 12वीं के बाद छात्रों के लिए भविष्य की राह को स्पष्ट करने का कार्य करेगी।

प्रो. नज़म रियार ने बताया कि इस नई स्कूल का उद्देश्य उन छात्रों की सहायता करना है जो 10वीं या 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह तय नहीं कर पाते कि उन्हें आगे कौन-सा कोर्स करना चाहिए या किस दिशा में करियर बनाना है। “FutureReady School” उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन, करियर काउंसलिंग, स्किल-बेस्ड लर्निंग और इंडस्ट्री-एक्सपोजर के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार करेगी।

उन्होंने कहा, “आज शिक्षा का अर्थ केवल अंक प्राप्त करना नहीं रह गया है। हमारे युवा तब तक भटकते रहते हैं जब तक कि उन्हें यह न बताया जाए कि उनका रुझान और सामर्थ्य किस क्षेत्र में है। FutureReady School इसी गैप को भरने के लिए समर्पित होगी।”

वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने प्रो. रियार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास निश्चित ही शिक्षा जगत में एक नई क्रांति ला सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान समय की माँग हैं, जहां छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य की दिशा का भी ज्ञान दिया जाए।

विद्या मंदिर स्कूल के इस ऐतिहासिक समारोह में शहर के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद, पूर्व छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह के दौरान स्कूल के गौरवशाली इतिहास और विद्यार्थियों की उपलब्धियों का भी संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

FutureReady School की शुरुआत को लेकर युवाओं और अभिभावकों में उत्सुकता देखी जा रही है और माना जा रहा है कि यह नई पहल छात्रों के करियर निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रशासन बारिश के पानी से हुए नुकसान का आकलन करने में विफल – अवैध खनन के कारण ढाडा-मजारा ढिंगरियां की सड़कें ध्वस्त : निमिषा मेहता

गढ़शंकर- गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के माहिलपुर ब्लॉक के गांवों में भारी बारिश के कारण सड़कों और फसलों को हुए नुकसान से परेशान क्षेत्रवासियों का हालचाल जानने के लिए गढ़शंकर भाजपा प्रभारी निमिषा मेहता ने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब का हिस्सा नहीं था मंडी, शानन परियोजना पर हिमाचल प्रदेश का हक : डिप्टी सीएम अग्निहोत्री

एएम नाथ। रोहित जसवाल : शिमला । मंडी कभी भी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा। शानन परियोजना पर हिमाचल सरकार का ही हक बनता है। पंजाब को जबरदस्ती का कब्जा छोड़ देना चाहिए। यह...
article-image
पंजाब

बाबा साहिब अंबेडकर के 130वें जन्म दिवस को समर्पित समागम आयोजित

गढ़शंकर . बाबा साहिब डा. बी.आर. अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर जी के  130वें जन्म दिवस को समर्पित एक संक्षिप्त समागम स्थानीय अंबेडकर भवन गांव खानपुर...
Translate »
error: Content is protected !!