होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यामंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, शिमला पहाड़ी, होशियारपुर में एक निशुल्क फिजियोथेरेपी जांच कैंप लगाया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. कृति शर्मा ने फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव अपनाकर हम न केवल अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं बल्कि जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ा सकते हैं। उन्होंने मरीजों की जांच करने के साथ-साथ खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को खेलों के दौरान लगने वाली सामान्य चोटों से उभरने के उपयोगी सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में विद्यामंदिर स्कूल के प्रेसिडेंट अनुराग सूद, डॉ. हर्षविंदर सिंह पठानिया, फ्यूचर रेडी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर प्रो. नज़्म रियाड, प्रिंसिपल शोभा रानी, मनीषा जोशी, विजया कंवर, अमन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।