मोहाली, 11 जून: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा फेस-2, वार्ड नंबर-1 में स्थापित किए गए नए ओपन जिम का उद्घाटन किया गया, जिसके लिए उन्होंने अपने संसदीय कोटे से 5 लाख रुपए की ग्रांट दी थी।
इस दौरान सांसद तिवारी ने कहा कि ओपन एयर जिम से क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा और पार्क में सैर करने के दौरान लोग कसरत भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और हमें उसका ध्यान रखना चाहिए। यह जिम हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा। सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मोहाली का बहुत विकास हुआ था और अब वह क्षेत्र के विकास हेतु लगातार ग्रांट जारी कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्द हल करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, जसप्रीत कौर एमसी, राजा कंवर जोत सिंह, कुलजीत बेदी डिप्टी मेयर, जसप्रीत गिल एमसी, मनजोत सिंह महासचिव पंजाब युवा कांग्रेस, जोगिंदर सिंह प्रधान वेलफेयर एसोसिएशन एचआईजी, हरमीत सिंह गुजराल, मनजोत कौर, हरमीत आनंद, कुलदीप सिंह, चिरंजी लाल, कुलदीप बराड़, उधम संधू, राम लाल, बिरदी चंद, गुरदीप सिंह कलसी, संजय राजदान, डॉ हरप्रीत सिंह नीरज कुमार, अमन स्लैच, सुधीर कुमार, कर्नल रविंदर सिंह, कर्नल एसएस संधू, कर्नल पीएस संधू, कर्नल अमरजीत संधू भी मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 1 में स्थापित नए ओपन एयर जिम का सांसद मनीष तिवारी ने किया उद्घाटन
Jun 11, 2023