गढ़शंकर, 10 नवंबर : वार्ड नंबर 7 तथा वार्ड नंबर 8 मोहल्ला अंबेडकर नगर से लेकर गांव दुगरी तक सड़क का बुरा हाल होने तथा डानसीवाल के घर से लेकर खालसा कॉलेज तक गंदे नाले का लंबे समय से टेंडर होने के बावजूद काम शुरू न होने पर मोहल्ला निवासियों ने एकत्रता की। उन्होंने बताया कि काम लंबे समय से शुरू नहीं हुआ है जबकि मोहल्ला निवासियों द्वारा बार-बार प्रशासन को विनती करने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा। इस मौके संबोधित करते कामरेड कुलविंदर संघा पूर्व पार्षद तथा कृपाल पाला पार्षद वार्ड नंबर 7 ने चेतावनी देते कहा कि यदि दुगरी वाली सड़क जो मंडी बोर्ड के अधीन आती है और गंदे नाले का जो टेंडर लगा हुआ है जो नगर कौंसिल गढ़शंकर के अधीन है, यदि मंडी बोर्ड व नगर कौंसिल ने काम शीघ्र शुरू न किय तो मोहल्ला निवासियों को साथ लेकर संघर्ष करने के लिए विवश होंगे। इस अवसर पर कुलविंदर संघा व कृपाल पाला के साथ प्रिंसिपल जगदीश राय, कामरेड तरसेम लाल, डॉक्टर राकेश कुमार, परविंदर सिंह जेई, तरसेम लाल मिस्त्री, चरणजीत सिंह, हरभजन लाल आदि सहित अन्य मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:
काम शुरू न करने पर प्रशासन व सरकार को चेतावनी देते मोहल्ला निवासी।
