जालंधर :
‘आप’ सुप्रीमो तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जालंधर में दिल्ली एयरपोर्ट को जाने वाली पंजाब रोडवेज की वाल्वो बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज से बस माफिया की लूट बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने वादा किया था कि इस प्रकार की लूट को रोकेंगे, उनमें से एक लूट आज बंद हो जाएगी। वह है बस माफिया की लूट, जिसको दो-दो, तीन-तीन सरकारों का समर्थन प्राप्त था।
पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए सीएम मान ने कहा कि पहले जनता को लूटने वाले थे पर अब जनता को प्यार करने वाले आ गए हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में आज ट्रांसपोर्ट माफिया का खात्मा हुआ है। पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए सरकारी बसें शुरु करने का जो कार्य अब तक की सरकारें नहीं कर सकीं, वह भगवंत मान सरकार ने 3 महीनों में कर दिखाया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के आज तीन महीने पूरे हुए हैं तथा इन तीन महीनों के दौरान सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। तीन महीनों में 70 सालों से ज्यादा कार्य हुए हैं। सीएम भगवंत मान ने अपने ही मंत्री पर कार्रवाई की है। इस मौके पर केजरीवाल तथा भगवंत मान के साथ पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर भी मौजूद थे। बता दें कि अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट तक का वाल्वो किराया 1390 रुपये है जबकि अन्य स्थानों पर 1170 रुपये किराया होगा। इस दौरान लोगों को कम किराये के साथ-साथ बढिय़ा सुविधाएं भी मिलेंगी।