एएम नाथ। हमीरपुर 20 नवंबर। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का कुशलक्षेम पूूछा और उनसे काफी देर तक बातचीत की। इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह के साथ सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह और अन्य नेता भी उपस्थित थे।

इससे पहले, विक्रमादित्य सिंह ने हमीरपुर में पहचाना संस्था के विशेष बच्चों के स्कूल के बच्चों और ग्राम पंचायत सलासी में रंजना के परिजनों से भी मुलाकात की तथा उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बीते दिनों एक सनसनीखेज वारदात में घायल हुई रंजना की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी।
इस अवसर उनके साथ सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और अन्य नेता भी उपस्थित थे।
इस अवसर उनके साथ सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और अन्य नेता भी उपस्थित थे।