विजय दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने युद्ध स्मारक में शहीदों को अर्पित किए श्रद्धासुमन : वीर शहीद सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा देश: ब्रम शंकर जिंपा

by

होशियारपुर, 16 दिसंबर:  कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज विजय दिवस 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध व बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 3900 सैनिकों को युद्ध स्मारक होशियारपुर में श्रद्धासुमन अर्पित किए।
1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे जिले के 103 जवान इस युद्ध में शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि विजय दिवस हमें देश की प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। देश की अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे वीर जवानों की शहादत के चलते ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने विपरित परिस्थितियों के बावजूद देश के सम्मान की हमेशा रक्षा की है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के शहीद सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए एक्स ग्रेशिया दी जा रही है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार अपने बहादुर सैनिकों के सम्मान के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि वे चाहे जिस भी क्षेत्र में कार्य करें पहले राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखें। उन्होंने कहा कि 1971 का युद्ध पूरी तरह से सैन्य व राजनीतिक रणनीति की एक मिसाल थी। उन्होंने बांग्लादेश को संयुक्त राष्ट्र द्वारा कम विकसित देश से विकसित राष्ट्र के तौर पर श्रेणीबद्ध किए जाने की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि हमारा देश सदैव अपने बहादुर शहीद सैनिकों का ऋणी रहेगा। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, लेफ्टिनेंट जनरल(सेवामुक्त) जे.एस. ढिल्लों, गुरमीत सैनी के अलावा भारतीय सेना के सेवामुक्त अधिकारियों के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मैगा रोजगार मेले में 650 नौजवानों ने लिया हिस्सा, 311 का हुआ मौके पर चयन

होशियारपुर:पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबारब्यूरो में सोनालिका ट्रैक्टर्ज लिमिटेड में कांट्रेक्टर के माध्यम से भर्ती संबंधी मैगा रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेले में 650 नौजवानों...
article-image
पंजाब , समाचार

सतीश राणा चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष व तीर्थ सिंह बासी दूसरी बार प्रदेश महासचिव : पससफ का 11बां प्रादेशिक डेलीगेट सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न*

गढ़शंकर : पंजाब के सरकारी, अर्ध-सरकारी और बोर्डों और निगमों के कर्मचारियों के प्रमुख और संघर्षशील संगठन, पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसज फेडरेशन के ग्यारहवा प्रादेशिक डेलीगेट सम्मेलन जालंधर में दिवंगत साथी रमेश चंद्र शर्मा नगर...
article-image
पंजाब

डेकलामेशन प्रतियोगिता में ब्लाक स्तरीय पर शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सन्मानित

गढ़शंकर – शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय डेकलामेशन प्रतियोगिता में गढ़शंकर ब्लाक-1 के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कराए गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमाई के विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल...
पंजाब

अज्ञात वाहन की टक्कर से वेटर की मौत

चब्बेवाल : चब्बेवाल पुलिस ने शिवलाल पुत्र बल्ब बहादुर के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध उसके साले रवि कुमार की मौत हो जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए...
Translate »
error: Content is protected !!