विदेश से लौटी दुल्हन : पति ने टोका तो आशिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

by

फरीदकोट :  फरीदकोट जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कनाडा से लौटी एक नवविवाहिता को अपने ही पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मृतक का नाम गुरविंदर सिंह था जो निजी बैंक में अच्छी नौकरी करता था।

पुलिस का दावा है कि हत्या में पत्नी रूपिंदर कौर का कथित प्रेमी प्रीत सिंह भी बराबर का साझीदार है। प्रीत अभी फरार चल रहा है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

दरअसल यह पूरा मामला बेहद फिल्मी लगता है। रूपिंदर कौर साल 2019 में कनाडा चली गई थी। शादी के लिए वह 2023 में भारत आई और फरीदकोट के सुखनवाला गांव के गुरविंदर सिंह से नवंबर 2023 में ब्याह रचा लिया। शादी के कुछ दिन बाद ही वह फिर कनाडा वापस चली गई। जनवरी 2025 में वह हमेशा के लिए भारत लौटी और पति के साथ रहने लगी। मार्च 2025 में सास-ससुर कनाडा चले गए तो घर में सिर्फ दोनों ही रह गए।

मृतक गुरविंदर की बहन मनवीर कौर कनाडा में ही सेटल हैं। वह इन दिनों ससुराल फाजिल्का के जोदकी कंकर गांव में रुकी हुई हैं। मनवीर ने ही थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनके मुताबिक भाई गुरविंदर पिछले कई महीनों से परेशान था। वह बार-बार कहता था कि रूपिंदर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है और उसके चरित्र पर शक करता था। गुरविंदर को लगता था कि रूपिंदर ने मजबूरी में शादी की है क्योंकि वह खुद को कनाडा में अच्छी तरह सेट बता रही थी।

सबसे हैरान करने वाली बात 28 नवंबर की रात की है। गुरविंदर ने मनवीर को फोन किया और बताया कि उसके पास पक्का सबूत है कि रूपिंदर का बठिंडा निवासी प्रीत सिंह से अवैध संबंध है। उसने साफ कहा था, “ये दोनों मिलकर मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं ताकि हमारी जमीन-जायदाद हड़प सकें।” उसी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मनवीर को दूसरा फोन आया कि गुरविंदर का शव घर की छत पर पड़ा मिला है।

गांव वालों ने बताया कि डिनर के बाद गुरविंदर और रूपिंदर टहल रहे थे। रात करीब 11 बजे एक अनजान शख्स घर आया। रूपिंदर ने खुद दरवाजा खोला। थोड़ी देर बाद हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। घर की अलमारी से सोने के जेवर गायब मिले जिससे लूट का एंगल भी जुड़ गया है।

फरीदकोट डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि रूपिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि प्रीत सिंह की तलाश जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ब्लॉक स्तरीय शिक्षण मुकाबलों में  गांव में हरदीप कुमार डघाम तथा गुरविंदर सिंह पद्दी सूरा सिंह रहे प्रथम

गढ़शंकर, 22 अगस्त: पंजाब सरकार शिक्षा विभाग की हिदायतों  अनुसार समृद्धि कार्यक्रम अधीन ब्लाक गढ़शंकर-1 तथा गढ़शंकर-2 के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों के शिक्षण मुकाबले स्कूल ऑफ इमीनेंस गढ़शंकर में करवाए गए। ब्लॉक नोडल...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को 15 नवम्बर तक कराना होगा ई-केवाईसी सत्यापन।

राकेश शर्मा :देहरा /तलवाड़ा l सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा यह सूचित किया गया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को अपना ऑनलाइन सत्यापन (E-KYC) 15 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से कराना है। विभाग...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अकेले लड़ेंगे चुनाव – केजरीवाल ने आम आप-कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों पर लगाया विराम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों पर अरविंद केजरीवाल ने विराम लगा दिया है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर...
article-image
पंजाब

Former cabinet minister and BJP

 Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.20 :  Former cabinet minister and BJP candidate from Chabbewal assembly constituency Sohan Singh Thandal along with his family members cast his vote at the village booth. On this occasion, Balbir Kaur Thandal,...
Translate »
error: Content is protected !!