गढ़शंकर, 19 फरवरी : डीडी पंजाबी द्वारा स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम किस में कितना है दम के लिए आयोजित किया जा रहे गढ़शंकर में ऑडिशंस के लिए नाच, गाना, एक्टिंग, मॉडलिंग, कॉमेडी, भांगड़ा, गिद्दा, भाषण, ड्राइंग, पेंटिंग आदि सहित विभिन्न मुकाबला में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके कार्यक्रम के स्पॉन्सर तकशक शर्मा ने सरकारी हाई स्कूल डघाम में पहुंचकर ऑडिशंस संबंधी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता को 5 लाख तक के इनाम और एक शॉर्ट मूवी में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर ऑडिशन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगल के साथ मास्टर हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशु राणा, ज्योति शर्मा, मैडम रीना व अन्य उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को डीडी पंजाबी के स्पॉन्सर प्रोग्राम में भाग लेने के लिए किया प्रेरित
Feb 19, 2024