विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आपदा प्रभावित परिवारों से मिले और भराड़ी, बनुई, बईलाहड और बलेरा में आपदा प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना

by

सांझी नाला–लाहडू–चुवाड़ी-ददरियाडा- पातका तथा लाहडू–तुनूहट्टी संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य पर 300 करोड़ होंगे व्यय : पठानिया

एएम नाथ। चम्बा :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज विधानसभा क्षेत्र भटियात के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्र भराड़ी, बनुई, बाईलाहड और बलेरा में लोगों से मिले और प्रभावित परिवारों का कुशल क्षेम जाना तथा प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख संपर्क मार्ग सांझी नाला–लाहडू–चुवाड़ी- ददरियाडा- पातका तथा लाहडू–तुनूहट्टी संपर्क मार्ग के उन्नयन तथा सुदृढ़ीकरण कार्यों को आपदा न्यूनीकरण कार्यों के अंतर्गत शामिल किया जाएगा तथा इसे वर्ल्ड बैंक के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय आकलन के अनुसार इस संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य तथा विभिन्न नालों पर पुलों आदि के निर्माण पर लगभग 300 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के प्रवास के दौरान राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 1500 करोड़ रुपये रुपए देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द इस राशि को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।


विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में और अधिक गति लाने तथा क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार विशेष आपदा राहत के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर के लिए 7 लाख रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घर के लिए 1.25 लाख रुपये, घरेलू सामान के लिए 70 हजार रुपये और भूमि के नुकसान के लिए 50 हजार रुपये उपलब्ध करवा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान स्वामी श्री हरी गिरी संन्यास आश्रम ककीरा में पूजा अर्चना की और लोगों की सुख समृद्धि की भी कामना की। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया।
इस दौरान एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम चुवाड़ी पारस अग्रवाल, तहसीलदार डलहौजी रमेश चौहान, तहसीलदार चुवाड़ी सुमन धीमान, अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, राकेश ठाकुर और पंकज राठौर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे के निर्माण की तैयारी : 520 मीटर लंबे इस रोपवे के निर्माण पर 65 करोड़ की रकम खर्च होगी

एएम नाथ। शिमला, 21 जुलाई : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे निर्माण की योजना धरातल पर उतारना शुरू हो गई ह। सुक्खू सरकार बाबा बालकनाथ मंदिर व टैक्सी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश – मार्च में होंगी तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। सचिव डॉ....
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा बहुत बड़ी है, बहुत बड़े पैमाने पर मदद की जरूरत है : जयराम ठाकुर

गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष से की फ़ोन पर बात, ली हालत की ताजा जानकारी राशन प्रभावितों के घर घर पहुंचाने के लिए सेना भी पहुँची, संभाला मोर्चा एएम नाथ। मंडी : ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मेलन में लिया भाग : उच्च शिक्षा का विस्तार और इसकी गुणवत्ता में सुधार से आर्थिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन – शिव प्रताप शुक्ल

एएम नाथ। नई दिल्ली/ शिमला :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में विश्वविद्यालयों को अपनी कार्यशैली में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों की...
Translate »
error: Content is protected !!