विधानसभा क्षेत्र चम्बा के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध : विधायक नीरज नैय्यर

by

विधायक ने अप्पर भुईं एवं गागला नाला से कुपाहड़ी संपर्क सड़क मार्ग का किया भूमिपूजन

सड़क निर्माण पर व्यय होंगी 1 करोड़ 38 लाख रुपये की धनराशि

एएम नाथ। चम्बा :  विधायक नीरज नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत बसौदन के अंतर्गत अपर भुईं तथा ग्राम पंचायत पिंजोह के अंतर्गत गागला नाला से कुपाहड़ी संपर्क सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया।


उन्होंने कहा कि यह सड़क मार्ग लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित किये जाएगें।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के तहत ग्राम पंचायत बसौदन के अंतर्गत अप्पर भुईं के लिए लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण पर 43 लाख 75 हजार रुपये, जबकि ग्राम पंचायत पिंजोह के अंतर्गत गागला नाला से कुपाहड़ी तक ढाई किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के लिए 72 लाख 23 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे।
विधायक ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और किसी भी क्षेत्र का वास्तविक विकास तभी संभव होता है जब वह क्षेत्र अच्छी सड़क सुविधा से जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि भूमिदान एक महादान है किसी भी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना तभी संभव होता है जब स्थानीय लोग सहयोग की भावना से भूमि दान करते हैं।


उन्होंने सड़क निर्माण हेतु भूमि दान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
नीरज नैय्यर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चम्बा के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत चम्बा विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक सड़क परियोजनाएं अनुमोदन हेतु केंद्र सरकार को भेजी गई हैं।
विधायक ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला लघु सचिवालय के निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये, इंडोर स्टेडियम के लिए 11 करोड़ रुपये, हिलपोर्ट के लिए 13 करोड़ रुपये तथा ग्राम पंचायत हरीपुर, सरोल और राजपुरा में मल निकासी प्रणाली के लिए 20 करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के अनुरूप प्रत्येक क्षेत्र में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य सुनिश्चित बनाया जा रहा है ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस दौरान विधायक ने रठियार नाले पर पुल निर्माण की लोगों की मांग को स्वीकार कर निर्माण कार्य का आश्वासन दिया।


उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों की विभिन्न समस्याएं भी सुनीं, जिनमें से अनेकों का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, प्रधान ग्राम पंचायत पिंजोह रक्षा देवी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग दीपक कुमार तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण शैलेश राणा सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

परवाणु नेशनल हाइवे-5 पर बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में घुसा ट्रक, कार को मारी टक्कर, दो की मौत 

एएम नाथ। सोलन :  प्रदेश के प्रवेश द्वारा परवाणु-कालका-शिमला नेशनल हाइवे-5 पर रविवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन...
article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भज्जी ने शो में नवजोत सिंह सिद्धू के क्रश के नाम का किया खुलासा :

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में नजर आए। शो में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

4 माह से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच बातचीत बंद क्यों – जनता जाना चाहती –

एएम नाथ। हमीरपुर :  हिमाचल प्रदेश के सियासी मौसम में उपमुख्यमंत्री द्वारा बीते दिनों सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट ने गर्माहट ला दी है। विपक्ष के हाथ इस पोस्ट ने एक और बड़ा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिलजीत दोसांझ बोले- ऐसा वेन्यू और मैनेजमेंट रहा तो भारत में नहीं करूंगा शो

चंडीगढ़ में आज दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट शो हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से पहले खत्म कर दिया गया। स्टेज से दिलजीत ने चंडीगढ़ प्रशासन पर तंज भी कसा।...
Translate »
error: Content is protected !!