विधान सभा चुनावों में चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्चे की सीमा बढ़ा कर 40 लाख रुपए की: हिमांशु जैन

by

नोडल अधिकारी एक्सपेंडीचर मानिटरिंग ने अकाउंट टीम व सहायक खर्चा आब्जर्वरों को दी ट्रेनिंग
होशियारपुर, 10 जनवरी: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) कम- नोडल अधिकारी एक्सपेंडीचर मानिटरिंग हिमांशु जैन ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की ओर से आगामी विधान सभा चुनाव -2022 के दौरान चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के खर्चे पर तीखी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से हाल ही में विधान सभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में उम्मीदवार के खर्चे की सीमा बढ़ा कर अधिकतर 40 लाख रुपए कर दी है। इससे ज्यादान खर्च करने पर उम्मीदवार के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अकाउंट टीमों व सहायक खर्चा आब्जर्वरों को ट्रेनिंग देने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्चे पर निगरानी रखने के लिए जहां चुनाव आयोग की ओर से विशेष खर्चा आब्जर्वर भेजे जाएंगे वहीं स्थानीय स्तर पर भी टीमें गठित की गई है।
नोडल अधिकारी हिमांशु जैन ने इस दौरान चुनावी स्टाफ को चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के खर्चे के रिकार्ड को मेनटेन करने संबंधी हिदायत देते हुए बताया कि जिला स्तर पर चुनावी खर्चे की निगरानी के लिए जिला स्तरीय एक्सपेंडीचर मानिटरिंग टीम स्थापित की गई है। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान टीम सदस्यों को आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी ध्यान में रखने वाली बातें और नियमों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि राजनीतिक पार्टियों के खर्च की निगरानी संबंधी बनाईं गई कमेटियां अपना काम निष्पक्षता व तनदेही के साथ करें। उन्होंने चुनावी स्टाफ का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उनको गर्व महसूस करना चाहिए कि वे चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटियां निभाएं। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आनंदगढ़ साहिब किले के दीवान हॉल में 11 जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के सामूहिक अनंद कारज करवाए जाएंगे

गढ़शंकर :  कार सेवा संत बाबा सेवा सिंह किला आनंदगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा सुच्चा सिंह, संत बाबा सतनाम सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहले बनाए संबंध…फिर दी जान : नाबालिग छात्रा की मौत के इतनी देर बाद टीचर ने तोड़ा था दम

अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर स्थित होटल द रॉयल रेस्पाइट में सोमवार की दोपहर को आत्महत्या करने वाले शिक्षक और नाबालिग छात्रा के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा की...
article-image
पंजाब

Cancer Awareness Camp in Bhugarni

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.27 : An early cancer detection and eye check-up medical camp, organised by M/S World Cancer Care (a UK-based charitable society) and sponsored by M/S Vardhman Threads Limited, Ludhiana/Hoshiarpur, concluded successfully in Bhugarni...
Translate »
error: Content is protected !!