विधायक ने नवाजे जय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनूरी के मेधावी ….शिक्षा और संस्कार राष्ट्र की नींव – आशीष बुटेल*

by
एएम नाथ पालमपुर, 9 दिसंबर :- पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मंगलवार को जय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बनूरी में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार राष्ट्र की नींव होते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाएं और देश के जिम्मेदार नागरिक बनें।
आशीष बुटेल ने शिक्षण संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे यह स्कूल बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार ने लगभग 600 अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश दौरे पर भी भेजा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में चिल्ड्रन पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है और कण्डबाड़ी में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बुटेल ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘एंटी-चिट्टा’ (नशा विरोधी) अभियान पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस गंभीर सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित युवाओं और छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग और हर नागरिक की है, और खासकर युवा पीढ़ी को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर इस बुराई के खिलाफ ढाल बनना होगा।
क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि
कण्डबाड़ी पहुंचने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से सात सड़कों का निर्माण किया गया है। साथ ही उन्होनें बनुरी में पेयजल संबंधित समस्याओं की स्थाई समाधान सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। विधायक ने बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए 20 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
इससे पहले विधायक और वशिष्ठ अतिथि अमर शहीद कैप्टन सौरव कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया का स्कूल के प्रबंध निदेशक त्रिलोक सिंह ने स्वागत किया।
स्कूल प्रधानाचार्य बब्लेश समकडिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर नगर निगम उपमहापौर राजकुमार, पार्षद एवं पूर्व महापौर पूनम बाली, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद, वन परिक्षेत्र अधिकारी आदित्य, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बेसहारा बच्चों के लिए आशा की किरण मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना : दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़वा और जाडला में विशेष प्रचार अभियान

सोलन :  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आज से सोलन ज़िला के पंाचों विधानसभा क्षेत्र में लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने को लेकर प्रशिक्षु चिकित्सकों ने किया मंथन : डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में राज्य स्तरीय चिकित्सा सम्मेलन आयोजित*

एएम नाथ। धर्मशाला, 25 अगस्त। डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में आयोजित प्रथम राज्य-स्तरीय चिकित्सा सम्मेलन में नवाचार के साथ उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए गहन मंथन किया तथा नए उपचारों और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी के स्थापना दिवस पर जयसिंहपुर में किया बस अड्डा और डिपो का उप-मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन : 9 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 जयसिंहपुर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से तैयार हो रही पेयजल योजनाएं भी जल्द करेंगे समर्पित एएम नाथ/ रोहित जसवाल।  जयसिंहपुर, 2 अक्तूबर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर में फोरलेन निर्माण से हुए नुकसान का लिया जायजा : बोले ….आपदा प्रबंधन हेतु पंचायत स्तर पर विशेष कमेटियों का गठन 

एएम नाथ। शाहपुर :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार सुबह शाहपुर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के चलते हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।...
Translate »
error: Content is protected !!