होशियारपुर l पूर्व सांसद व लाला सूंदर दास कपूर चेरिटेबल सोसाइटी फॉर डेफ एंड म्यूट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना द्वारा मूक बधिर लोगों को समर्पित स्थानीय सुंदर आश्रम में वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें खन्ना ने आश्रम में रह रहे मूक बधिर वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया। इस मौके खन्ना ने कहा कि मूक बधिर लोग शारीरिक रूप से भले ही परिपूर्ण न हों लेकिन मूक बधिर वरिष्ठ नागरिकों में सामान्य बुजुर्गों की तरह ही आत्म सम्मान होता है। खन्ना ने कहा कि मूक बधिर लोग भले ही अपने मन के भाव किसी से साँझा न कर पते हों परन्तु वे अंदर से भावनाओं से ओत परोत होते हैं। खन्ना ने इस मौके सभी मूक बधिर वरिष्ठ नागरिकों को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की बधाई दी व उनको मिठाई खिलाई।