वीरेंद्र कंवर ने पलाहटा में किए 30 लाख की परियोजनाओं के शिलान्यास

by

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत पलाहटा के क्यारियां में 30 लाख रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने 11 लाख रुपए की लागत से क्यारियां में बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र के उन्नयन, 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोक मित्र केंद्र, 5 लाख रुपए की लागत से पलाहटा में बनने वाले सामुदायिक भवन तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्यारियां में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्यारियां को मॉडल बनाया जाएगा। पांच लाख रुपए से बनने वाले कमरों के अतिरिक्त उन्होंने स्कूल को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि पंचायत भवन के निर्माण पर 23 लाख रुपए व्यय होंगे, जिसमें गेस्ट रूम की भी सुविधा मिलेगी। कंवर ने कहा कि सामुदायिक भवन पलाहटा के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए अतिरिक्त बजट दिया जाएगा, ताकि 10 लाख रुपए से बढ़िया भवन तैयार हो सके।
कंवर ने कहा कि कोठी में 70 लाख रुपए की लागत से चैक डैम बनाया जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों के खेत तक पानी पहुंचेगा तथा शिवा प्रोजेक्ट के तहत भी किसान अपने खेतों में फलदार पौधे लगा कर आर्थिक रुप से सुदृढ़ हो सकते हैं। बागवानी विभाग के माध्यम से शिवा प्रोजेक्ट के तहत पौधारोपण के साथ-साथ किसानों को बाड़बंदी के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा मिलेगी, ताकि किसान सुविधा संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्राम पंचायत स्वरोजगार में पूरे प्रदेश के सामने एक मॉडल बनेगी।
उन्होंने कहा कि बाबा गरीबनाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के लिए पंचवटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए पहले से 10 लाख रुपए स्वीकृत हैं। उन्होंने इस पंचवटी पार्क के लिए अतिरिक्त 20 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह पार्क 30 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा।
इसके बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर हरोट में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर से होते हुए स्कूल तक सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मीना कंवर, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, प्रधान दीपांकर सिंह कंवर, उप प्रधान शक्ति चंद, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, वतन सिंह, कर्म चंद, जोगिंद सिंह, केहर सिंह, मथरा राम, शंकर दास, संजीव ठाकुर, बीडीओ यशपाल सिंह परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी जतिन लाल ने स्वयं रक्त दान कर युवाओं को किया प्रेरित : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल में लगा रक्त दान शिविर

विशेष बच्चों को वितरित की सामग्री रोहित जसवाल।  ऊना, 8 मई। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने वीरवार 8 मई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्त दान शिविर लगाया। क्षेत्रीय...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

79.9 लाख रुपये नकद बरामद : रांची में सीबीआई का बड़ा ऐक्शन….अब डिफेंस इंजीनियर के घर छापे में मिला

रांची : सीबीआई ने गुरुवार को इंडियन डिफेंस सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग(आईडीएसई) के रांची स्थित इकाई के गैरिसन इंजीनियर साहिल रातूसरिया के नामकुम स्थित आवास में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने आवास से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कौन हे शक्ति दुबे …….जिस ने UPSC की परीक्षा में किया टॉप……किस विषय में दी थी परीक्षा

प्रयागराज की शक्ति दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला स्थान हासिल किया है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुष्कर्म पीड़िता का किया था गलत ढंग से मेडिकल टेस्‍ट : हाईकोर्ट ने डॉक्‍टरों पर लगाया पांच लाख का जुर्माना

शिमला :    दुष्कर्म पीड़िता की चिकित्सा जांच कानून के विपरीत किए जाने पर प्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के डॉक्टरों पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है। हाईकोर्ट ने इस राशि...
Translate »
error: Content is protected !!