गढ़शंकर। गांव देनोवाल खुर्द के निकट से वीस किलो चूरा पोस्त व 62 हजार नकदी सहित ग्रिफतार कर लिया। पुलिस चौकी समुंदड़ा की प्रभारी परमिंदर कौर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी देनोवाल खुर्द के निकट गशत कर रही थी तो एक युवक को शक्की हालत में प्लासटिक की बोरी रख कर बैठा था। जिसे देख कर पुलिस पार्टी ने उसे काबू किया तो प्लासटिक की बोरी में से वीस किलो चूरा पोस्ता बरामद किया और 62 हजार की ड्रग मनी पकड़ी। उकत व्यक्ति की पहचान भुपिंद्र सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी दारापुर थाना गढ़शंकर के तौर पर हुई। भुपिंद्र सिंह के खिलाफ 15-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज किया गया।
वीस किलो चूरा पोस्त व 62 हजार ड्रग मनी सहित एक ग्रिफतार
Jun 26, 2021