होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज , कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के श्रीमुख द्वारा आरम्भ होने जा रही श्री हमुनान कथा के उपलक्ष्य में आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज बहादुरपुर से शुरू हो कर मुख्य बाजारों से होती हुई कथाथल श्री शक्ति मंदिर ( केशों मंदिर ) में पहुंची । शोभायात्रा में महाराज स्वामी गोविंद देव गिरी जी भव्य रथ पर सवार होकर दिव्य छटा बिखेरते हुए आशीर्वाद दे रहे थे । दूसरे रथ पर पवनपुत्र हनुमान जी का स्वरूप विद्यमान था ।
तत्पश्चात् श्री शक्ति मंदिर में महाराज श्री ने अपने श्रीमुख से कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराया ।शोभायात्रा में मातृशक्ति कलश लेकर चल रही थी । इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रशाद की व्यवस्था श्री भृगु वेद विद्यालय द्वारा की गई थी । स्मरण रहे 30 अगस्त 2025 तक श्री शक्ति मंदिर में प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर कथा आयोजक पंकज सूद और मुकेश वर्मा तथा श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष कमलेश शर्मा , सचिव डॉ बिंदुसार शुक्ला , एडवोकेट नवदीप सूद , अनुराग सूद , समाजसेवक कमल वर्मा , डॉ भारतभूषण सूद,तरुण खोसला और अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे ।