चंडीगढ़: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने एक ट्वीट कर कहा है कि पंजाबियों को रेत सस्ती चाहिए शराब नहीं, घर बनाने हैं, उजाड़ने नहीं। पवन दीवान ने कहा कि शराब सस्ती होने से जनता को कोई लाभ नही है। शराब पीने से लोगों के घर उजड़ते हैं। वहीं दूसरी ओर एक घर को बनाने में महतवपूर्ण है रेत, जिसके भाव आसमान को छू रहे हैं। अब तो ऐसे हालात हैं कि लोगों को रेत मिल ही नहीं रहा है। पवन दीवान ने कहा कि रेत जनता की मुख्य जरूरतों में से हैं। जिससे एक घर का निर्माण होता है और पंजाब सरकार खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में शराब सस्ती करने की जगह रेत को सस्ता करें, ताकि लोगों को अपने घर बनाने में आसानी हो सके।