गढ़शंकर 8 जनवरी: शहीदे आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वरदान है। यह शब्द स्कूल आफ ऐमीनेंस गढ़शंकर की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा बुद्धिराजा ने पत्रकार से बातचीत करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा यहां स्कूल के खेल मैदान का बहुत बढ़िया ढंग से रख-रखाव किया जा रहा है, वहीं स्कूल की एंट्री से सटे खेल मैदान और खेल स्टेडियम से स्कूल की शोभा को चार चांद लगे हैं, जिसको मेनटेन करने में फुटबॉल क्लब का प्रमुख हाथ है। उन्होंने कहा कि क्लब की वजह से ही अधिकतर विद्यार्थी खेलों में भाग लेते हैं। स्कूल के खिलाड़ी क्लब के निपुण कोच से अच्छी ट्रेनिंग हासिल कर खेलों में नाम कमाकर कर अपना, स्कूल तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हैं। क्लब की बदौलत बहुत से विद्यार्थी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब सदैव ही स्कूल के विकास में योगदान डालने के लिए तत्पर रहता है। प्रिंसिपल बुद्धिराजा ने शहीद-ए- आजम भगत सिंह फुटबॉल क्लब का तह दिल से धन्यवाद करते हुए कामना की यह क्लब भविष्य में ऐसे ही युवाओं को खेलों से जोड़कर कर तंदरुस्त तथा ताकतवर समाज सृजनने योगदान डालता रहे।
