गढ़शंकर, 14 फरवरी : शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा राजू ब्रदर्स वेलफेयर सोसाइटी यूके पंजाब के विशेष सहयोग से आज शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के स्मारक पर हैप्पी साधोवाल की मौजूदगी में एक जरूरतमंद दिलावर सिंह को व्हीलचेयर भेंट की गई। इस मौके ट्रस्ट के अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू तथा चेयरपर्सन बीबी सुभाष मट्टू ने बताया कि यूके में ब्रिटिश अंपायर ऑफिसर के रूप में तैनात डॉक्टर अमरजीत राजू द्वारा तथा भाई हैप्पी साधोवाल से मिलकर इलाके में अनेक समाज भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। जिसके तहत आज शहीद भगत सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिलावर सिंह निवासी खाबड़ा को नौजवान लक्की लल्लियां कनाडा के नेतृत्व में व्हील चेयर भेंट की गई। दर्शन सिंह मट्टू ने राजू परिवार द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों की प्रशंसा करते कहा कि यह परिवार जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा ही तैयार रहता है। इस अवसर पर दर्शन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू, प्रिं सतनाम सिंह, अमन साधोवाल, डॉक्टर बिट्टू विज, डॉक्टर लखविंदर लक्की, प्रीत पारोवाल, सुखविंदर सिंह, मीरा रानी, नेक खाबड़ा, हरश गंगड़, रछपाल सिंह, जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।