शाइनिंग स्टार अवार्ड्स में उपमुख्यमंत्री ने होनहार छात्रों को किया सम्मानित ….बोले— ऐसे सम्मान प्रेरणा के स्रोत, जीवन की अमूल्य पूंजी*

by
रोहित जसवाल।  धर्मशाला, 3 जून।   उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज धर्मशाला में एक संस्था के सौजन्य से आयोजित “शाइनिंग स्टार अवार्ड्स” कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया ।
May be an image of 4 people and text that says "HELP LP NEEDY NAIL GREE nKИ26 ChieG nieGuest Guest Guest GURU TODYCEN"
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री रहे, जिन्होंने जिला कांगड़ा के दसवीं एवं जमा दो कक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।
उपमुख्यमंत्री ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ऐसे सम्मान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं और उनके जीवन की अमूल्य पूंजी बनते हैं।” उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें और उन्हें उचित मार्गदर्शन दें।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पात्र मेधावी विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
कार्यक्रम में जिले के लगभग 200 सरकारी एवं निजी स्कूलों के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय से संबंधित करीब 700 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने न्यूज राडार नेटवर्क को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
May be an image of 1 person and crowd
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे न्यूज़ राडार के पॉलिटिकल एडिटर गोपाल पुरी ने प्रस्तुत किया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री को पारंपरिक शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्थानीय प्रतिभाओं ने भाग लेकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्ढा सहित अनेक विभागों के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मरीज की जान बचाने के लिए अपनी जान लगा देना ही एम्स की संस्कृति, इसलिए संस्थान की गुणवत्ता और संकाय की क्षमता के साथ कोई भी समझौता नहीं : जगत प्रकाश नड्डा 

बिलासपुर :   बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित परिसर में विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा  और...
article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रेन ट्यूमर के भारत में चौंकाने वाले आंकड़े : 40,000 से 50,000 लोगों में ब्रेन ट्यूमर का हर साल :

रोहित जसवाल । होशियारपुर 11 जनवरी: विभिन्न प्रकार की न्यूरो समस्याओं और उनके उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लिवासा अस्पताल होशियारपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने आज मीडिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार के प्रयासों के चलते राज्य की अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही : चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री

शिमला  :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां विशेष सचिव (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में चिकित्सा अधिकारियों की शिकायतों और मांगों पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का किया जाएगा निपटारा : 01 व 02 दिसम्बर को पुनः इंतकाल दिवस -DC अपूर्व देवगन

चंबा 29 नवम्बर : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 01दिसम्बर व 02 दिसम्बर को पुनः इंतकाल दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंतकाल...
Translate »
error: Content is protected !!