शादीशुदा प्रेमिका ने की थी हत्या, अब पूरा परिवार गिरफ्तार : 33 दिन बाद अब मर्डर मिस्ट्री का खुल गया राज – पंकज ने बनाया था निशु के नाम का टैटू, 9 साल का था रिलेशन

by

एएम नाथ।पालमपुर :   पंकज के मर्डर के 33 दिन बाद अब मर्डर मिस्ट्री का राज खुल गया है। इस क्राइम थ्रीलर कहानी की तरह जब परत-दर-परत खुलती है तो हर कोई हैरान है। मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर का है। 27 साल के युवक पंकज के मर्डर केस में उसकी शादीशुदा प्रेमिका निशु, उसके पति, पिता, जीजा, बहन और बहन के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने शुक्रवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेस की और ब्लाइंड मर्डर की पूरी कहानी मीडिया के सामने रखी। गौरतलब है कि कांगड़ा पुलिस की एसआईटी टीम ने पंचरुखी हत्या की जांच की और 4 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, यह कहानी 13 जनवरी की रात से शुरु होती है।  आधी रात को पंकज अपनी पड़ोसी शादीशुदा प्रेमिका निशु से मिलने के लिए उसके घर गया था। दोनों बीते नौ साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। मुलाकात के दौरान कमरे में दोनों के बीच बहसबाजी हुई और फिर निशु ने उसे कुदाल से मार दिया। निशु ने पंकज के सिर पर कुदाल से वार किए और इससे उसकी मौत हो गई।  घटना के दौरान फिर निशु घबरा गई और तो फिर वहां से सीधे अपने मायके सलियाणा पहुंची और पिता और परिवार को वारदात के बारे में जानकारी दी।

           मर्डर तो निशु ने कर दिया था लेकिन अब परिवार इस हत्याकांड में बचना चाहता था और मुख्य आरोपी प्रेमिका निशु और पिता उत्तम चंद, बहन रजनी और पति शशि कुमार ने वारदात को लेकर बड़ा षड़यंत्र रचा. ये लोग सीधे घटनास्थल नहीं पहुंचे, बल्कि एक शादी समारोह में गए, जहां उन्होंने बहन के पति अजय को भी वारदात की जानकारी दी। एसपी शालिनी ने धर्मशाला में मीडिया को बताया कि शादी से लौटने के बाद सभी ने नागनी-खुंडियां सड़क पर शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की खोजबीन की और फिर शव को कंबल में लपेटकर रस्सी से बांधा और ज्वालामुखी के सुरानी जंगल में ढांक से नीचे फेंक कर घर लौट गए। इस दौरान सुबूत मिटाने के लिए पंकज की जैकेट, चप्पल और रस्सी जला दी गई. साथ ही मोबाइल को तोड़कर दूसरी जगह फेंका गया।  हालांकि, अब तक हत्या में इस्तेमाल कुदाल बरामद नहीं हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले की पड़ताल डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी, एसएचओ भूपेंद्र सिंह ठाकुर और पुलिस जवान प्रवीन ने की है और मिस्ट्री को सॉल्व किया।

18 जनवरी को पंकज को बुलाया था घर :  एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर काफी  चुनौतीपूर्ण था।  क्योंकि काफी दिन तक कोई सुबूत पुलिस को नहीं मिला था। गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रहने वाली निशु कुमारी, उसके पति सुशील कुमार और निशु के पिता उत्तम चंद को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।  निशु बाला ने पंकज को 18 जनवरी 2025 को अपने घर बुलाया और लोहे के औजार से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उस दौरान निशु का पति मौजूद नहीं था।  आरोपियों ने लाश के कुछ हिस्सा जलाया भी था।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सभी आरोपियों ने साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश की ताकि उन पर शक न हो. फॉरेंसिक टीम ने अलग-अलग स्थानों से साक्ष्य एकत्र किए। एसपी ने खुलासा किया कि मर्डर केस में तीन आरोपी अजय, रजनी और अभिषेक पर पहले से नशा तस्करी का मामला दर्ज है और वे जेल में बंद हैं।  कांगड़ा के एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी के क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी और जांच के दौरान शव की पहचान पंकज कुमार, निवासी वटाहण, पंचरुखी के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 जनवरी 2025 को पुलिस थाना पंचरुखी में दर्ज करवाई गई थी।

निशु ने पंकज पर दर्ज करवाए थे मामले : एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया ने बताया कि निशु और पंकज एक दूसरे के साथ 8-9 साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि, निशु ने पकंज पर छेड़छाड़ और मारपीट के दो मामले भी दर्ज करवाए थे। लेकिन दोनों का मेलमिलाप जारी थी। पकंज ने अपने बदन निशु के नाम का टैटू भी बनवाया था। गौरतलब है कि पंकज के शव की पहचान इसी टैटू और उसके पैरों से हुई थी. क्योंकि उसके पैर आम लोगों के पैरों से थोड़ा अलग थे. बता दें कि यह शव ढांक से नीचे फेंका गया था और करीब 26 दिन बाद उस वक्त बरामद हुआ था, जब कुछ लोगों को यहां पर बदबू आई थी. घटना के बाद शव जब पालमपुर लाया गया था तो काफी हंगामा भी हुआ था और परिजनों ने हाईवे भी जाम कर दिया था।  हालांकि, अब पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए नवजोत सिद्धू सीधे तौर पर जिम्मेदार: पवन दीवान

लुधियाना । पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन और सीनियर कांग्रेसी नेता पवन दीवान ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हुए बड़े नुकसान के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को सीधे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 रुपये तक के पेमेंट पर 18 फीसदी जीएसटी लगा सकती : कार्ड से पेमेंट करने वाले ध्यान दें ! क्या UPI पेमेंट पर होगा असर?

अगर आप क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। जल्द ही आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना महंगा पड़ सकता है। सरकार...
article-image
पंजाब

ABVP Fills Students with the

Hoshiarpur/10 July/Daljeet Ajnoha :  Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Hoshiarpur unit, organized a grand seminar at Sanatan Dharm Sarvhitkari Vidya Mandir, Talwara on the occasion of National Student’s Day. Shri Rahul Rana, National Secretary...
पंजाब , समाचार

बैंक से पैसे लेकर खरीददारी करने जा रही बहनों से स्कूटी सवार पैसे छीनकर हुआ फरार

गढ़शंकर के नंगल रोड पर हुई घटना  गढ़शंकर ।  मंगलवार को बैंक से पैसे निकलवा कर खरीददारी करने जा रही दो बहनों के हाथ से एक स्कूटी सवार लुटेरा 70 हजार रुपये झपट्टा मारकर...
Translate »
error: Content is protected !!