रोपड़: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को बाढ़ प्रभावित इलाकों में 15 अगस्त की राहत कार्यों में जुटे थे। इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया है। इसकी जानकारी खुद मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर दी और लिखा कि “भगवान की कृपा से मेरे हलके श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ से बने हालात अब काफी अच्छे हैं।
15 अगस्त को जब मुझे हलके के गांवों में जलभराव की जानकारी मिली तो मैं अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिन-रात लोगों की सेवा में जुट गया।”
“गुरु साहिब जी द्वारा बख्शी सेवा के दौरान तीन दिन पहले राहत कार्य के दौरान मेरे पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया था। इलाज के दौरान ही मैं वापिस अपने लोगों की सेवा में जुट गया। वाहेगुरू जी की कृपा, आप सभी के आशीर्वाद, प्रार्थना और दुआओं की चकते अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। जहर से होने वाली सूजन कम हो रही है।
अब सभी मेडिकल टैस्ट भी सामान्य आए हैं। आप सभी का प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे सदैव शक्ति और साहस दे रहा है।”
वाहेगुरु सच्चे पातशाह सभी पर मेहर भरा हाथ रखे।