शिमला ग्रामीण से लीड ना मिलना चिंताजनक, कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा न रहने पर आत्मचिंतन जरूरी : विक्रमादित्य सिंह

by

एएम नाथ। शिमला : शिमला ग्रामीण के विधायक और लोक निर्माण-शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में साफ-साफ कहा कि यहां से लीड न मिलना चिंताजनक है। उन्हीनों ने कहा की कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा न रहने पर आत्मचिंतन जरूरी है। भविष्य में ऐसा न हो, इस पर न केवल गहन मंथन किया जाएगा, बल्कि बूथ स्तर की कमेटियों का नए सिर से गठन कर सक्रिय किया जाएगा। वह खुद हर जोन में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे। चुनाव में शिमला ग्रामीण में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसका उन्हें अफसोस है। वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में समय नहीं दे पाए। वह प्रचार में उतरते, तो कांग्रेस को लीड मिलती।
‘बतौर मंत्री पूरा करेंगे मंडी के लोगों से चुनाव में किए वादे’
कांग्रेस मुख्यालय में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की समीक्षा बैठक में विक्रमादित्य कहा कि हाईकमान ने उन्हें मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के निर्देश दिए तो वह मजबूती से चुनाव लड़े। इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र के साढ़े चार लाख से अधिक मतदाताओं ने उन पर विश्वास जताया है। चुनाव में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। भले ही वह चुनाव में सफल नहीं हुए, लेकिन जो भी विजन उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र के लोगों के समक्ष रखा है, उसे वह बतौर लोक निर्माण मंत्री पूरा करेंगे।

चिंतन का विषय प्रदेश में मोदी मैजिक क्यों चला : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शिमला ग्रामीण समेत पूरे प्रदेश में मजबूती से विकासात्मक कार्य आगे लेकर जाना हमारी जिम्मेदारी है। सड़कों का रखरखाव, अपग्रेडेशन जैसे कामों को गति दी जाएगी। पूरे प्रदेश भर में पीएमजीवाईएस के टेंडर हो चुके है, जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। सड़कों के निर्माण कार्य और पुराने चल रहे कार्यों में गुणवत्ता और समय पर उन्हें पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री की अगुवाई में सरकार 15 माह से अच्छा कार्य कर रही है, सभी मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मोदी मैजिक नहीं चला प्रदेश में क्यों चला है, उसके ऊपर भी हमको चिंतन करने की आवश्यकता है। मंडी, धर्मशाला, पालमपुर में पानी की समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी 6,448 मतों से रहे थे पीछे : कांग्रेस के गढ़ शिमला ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में 6,448 मतों की लीड मिली थी। शिमला ग्रामीण में 133 बूथ हैं। इनमें से सिर्फ 33 बूथों पर कांग्रेस को लीड मिली है। बाकी 100 बूथों पर भाजपा के प्रत्याशी बाजी मार गए। ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपनी बात रखी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 पाउंड के ल‍िए जेल में मह‍िला अफसर बना रहीं गैंगस्‍टर्स संग शारीर‍िक संबंध : पकड़ी जा चुकी है एक फीमेल जेलर

जेलों की दुनिया बड़ी रहस्यमयी होती है। जेलों में क्या होता है, इसका जवाब सिर्फ जेलरों और कैदियों के पास होता है। हालांकि जेलों की दुनिया से जुड़ीं कई हैरान कर देने वाली खबरें...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

चोर व स्नेचर बेखौफ डीएसपी कार्यालय के निकट दो घटानाओं को दिया अंजाम : गढ़शंकर शहर में युवती से पहले पर्स छीना और पुलिस थाने में शिकायत की तो बाद में बैंक में एटीएम बंद करवाने गई तो एकटिवा चोरी

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में बेखौफ चोरों ने दिन दिहाड़े दो घटनाओं को अंजाम देते हुए लडक़ी का पर्स युवक छीन कर फरार हो गए और जव वह पुलिस थाने शिकायत कर वापिस बैंक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को कर लिया गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड पर लिया : नया टर्न अब 2.5 करोड़ के रिश्वत मामले में

एएम नाथ।  शिमला :  शिमला में ईडी के ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने अपने ही विभाग के डीएसपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जाम – हिमाचल की वादियां में , मंडी से मनाली तक हर रोज ट्रैफिक का कहर, टूट पड़ा पर्यटकों का सैलाब

मनाली : गर्मियों की छुट्टियों में जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश की वादियों की ओर पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है, वहीं दूसरी ओर यह भारी भीड़ अब सिरदर्द बनती जा रही है। मंडी...
Translate »
error: Content is protected !!