शिमला पुलिस ने दृष्टिहीनों को रोका : चक्का जाम करने पर सड़क से घसीटकर हटाया

by

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होने से पहले ही सड़क पर हंगामा हो गया. अपनी मांगों को लेकर ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन राज्य सचिवालय पहुंचने का मन बनाकर आ गये.संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मुलाकात करना चाह रहे थे. राज्य सचिवालय पहुंचने से पहले ही शिमला पुलिस ने दृष्टिबाधित और दृष्टिहीनों को राज्य सचिवालय आने से रोक दिया. इस दौरान ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने ट्रैफिक को बाधित करने की भी कोशिश की.

चक्का जाम करने पर सड़क से घसीटकर हटाया :   शिमला पुलिस के साथ उनकी हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. शिमला पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों को सड़क से घसीटकर हटाया. कई देर तक कोशिश करने के बाद पुलिस ट्रैफिक संचालन शुरू करवा सकी. दृष्टिबाधित और दृष्टिहीनों ने शिमला पुलिस पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. इससे पहले 18 जून तक को भी मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इसी तरह की तस्वीरें देखने को मिली थी. हिमाचल प्रदेश ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन बैकलॉग भर्तियों को पूरा करने की मांग उठा रहा है.

सरकार से मांग- बैकलॉग भर्ती हो पूरी :  ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि वह सभी लंबे वक्त से बैकलॉग भर्ती होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करते हुए एक साल का वक्त पूरा होने वाला है. इससे पहले वह लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान भी लगातार 100 दिन तक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठे थे. इसके लिए क्रमिक अनशन भी की गई थी.  उन्होंने कहा कि तब भी राज्य सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे मिलने के लिए नहीं आया था. अब भी उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है. वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लिखित में बताएं कि वह उनकी मांगों को कब पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हर भर्ती में दिव्यांगों का चार फीसदी कोटा होता है, लेकिन सरकार लंबे वक्त से इन पदों पर भर्ती नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में दिव्यांग कोटे में नौकरी की मांग कर रहे लोगों की संख्या करीब 800 है.

राज्य सरकार पर नहीं पड़ेगा कोई अतिरिक्त बोझ :  ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार लंबे वक्त से सिर्फ उन्हें बातें कर ही बहलाने-फुसलाने का काम कर रही है. संगठन की मांग है कि जल्द से जल्द सभी बैकलॉग भर्ती को पूरा कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा.  ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इन खाली पड़े पदों पर भर्ती कर देनी चाहिए. राजेश ठाकुर ने कहा कि वह अब राज्य सरकार से किसी तरह के झूठे वादे नहीं चाहते हैं. संगठन की मांग है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करें.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सांसद अनुराग ठाकुर ने लिया सीयू की निर्माणाधीन साइट का जायजा.. कहा- : केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में हिमाचल और देशभर के छात्रों के लिए एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट –

रोहित भदसाली। देहरा : लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को कांगड़ा जिला के देहरा पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश की निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव के लिए मनोबल बनाए रखने को कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देना जरूरी : प्रतिभा सिंह

शिमला : संगठन में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सरकार में जिम्मेवारी मिलनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि सोमवार को इस बाबत मैं दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या

मानसा : अपने गीतों के माध्यम से गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई है। उन पर मानसा में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर-मणिमहेश मार्ग नहीं हुआ अवरूद्ध-एसडीएम भरमौर : दुनाली में भूस्खलन के कारण मणिमहेश मार्ग के अवरुद्ध बारे खबरें पूर्णतया झूठ

एएम नाथ। चंबा 11 जुलाई  :  जिला चंबा में भरमौर-मणिमहेश मार्ग पूर्णतया बहाल है तथा इस इस संबंध में दुनाली नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण मणिमहेश को जाने वाले मार्ग के अवरुध होने...
Translate »
error: Content is protected !!