गढ़शंकर: शिरोमणी अकाली दल के प्रत्याशी सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां के चुनावी कार्यालय अड्डा झूगियां का उदघाटन पूर्व सरपंव महंत अशोक अचलपुर ने किया। इस दौरान शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील चौहान साथ थे। प्रत्याशी व पूर्व विधायक सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने अड्डा झूगियां में दुकानों पर जाकर और अड्डे में पड़ते घरों मे जाकर सर्मथन मागां और कहा कि शिरोमणी अकाली दल हमेशा लोगो के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा। सुनील चौहान के नेतृत्व में गुज्जर बिरादरी ने भारी रूप में शिरकत की और कार्यालय के उदघाटन समय बीत ईलाके के जनाधार वाले लोग देखेने को मिले। इस समय नगर कौंसिल गढ़शंकर के अध्यक्ष रजिंद्र सिंह शूका, बीत सर्कल के जत्थेदार जगदेव सिंह, बलवीर सिंह शेरगिल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगतार धीमान, सरपंच राजविंदर सिंह, सरपंच मंगत दियाल,रिक्की नैनवां आदि मौजूद थे।
फोटो: 133 सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां के चुनावी कार्यालय का उदघाटन करते हुए महंत अशोक अचलपुर व साथ में सुनील चौहान।
शिरोमणी अकाली दल के प्रत्याशी राठां के अड्डा झूगियां में चुनावी कार्यालय का उदघाटन
Jan 28, 2022