शिवसेना नेता पर 3 निहंगों ने बीच सड़क तलवारों से हमला कर क्या गंभीर घायल : आरोपियों ने शिव सेना के गनमैन की रिवॉल्वर भी छीनी

by

लुधियाना : लुधियाना में आज दोपहर को शिवसेना नेता संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने बीच सड़क तलवारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान मौजूद गनमैन संदीप से उसकी रिवॉल्वर को निहंगों ने छीन लिया। बाद में निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। घायलावस्था संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी को रेफर कर दिया। इस समय सीएमसी के उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद हिंदू नेता भड़क गए और सड़क जाम कर दी डीसीपी जसकरन सिंह तेजा संदीप थापर से मिलने अस्पताल पहुंचे। एसीपी अक्षय जैन ने कहा कि थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों ने उनके गनमैन की रिवॉल्वर भी छीन ली थी : संदीप थापर ने बताया कि वह एक धार्मिक समागम में शामिल होकर अपने गनमैन के साथ घर लोट रहे थे। सिविल अस्पताल के पास 3 निहंग उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे और तलवार से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके गनमैन की रिवॉल्वर भी छीन ली। संदीप थापर ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार अज्ञात लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कई बार पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज उन पर हमला हुआ। जिसमें वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए लुधियाना के सीपी कुलदीप चहल जिम्मेदार हैं। जिनसे वह तीन महीने से लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन : हिंदू नेताओं ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया धरना दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शिवसेना नेता भानु प्रताप और अमित कौंडल ने कहा कि संदीप थापर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। सीपी साहब ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। लुधियाना में गुंडागर्दी फैल चुकी है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उधर सिविल अस्पताल के अंदर हिंदू नेताओं ने सीपी लुधियाना कुलदीप चहल के खिलाफ नारेबाजी की और सीपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
सीपी चहल ने आरोप पूरी तरह से गलत : सीपी कुलदीप चहल ने कहा कि उन पर या किसी पर भी इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गलत हैं। हमने पहले ही उन्हें गनमैन मुहैया करा दिया है। हम लुधियाना में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जनहित के मुद्दों को सामने लाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका – डीसी जतिन लाल

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ऊना में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित प्रशासन-मीडिया में संवाद के सहज प्रवाह के लिए हर तीन महीने में होगा ‘परिचर्चा-संवाद सत्र’ – डीसी रोहित भदसाली। ऊना, 16 नवंबर. उपायुक्त जतिन...
article-image
पंजाब

नशा तस्करों से ट्रक, मोटरसाइकिल सहित 300 ग्राम नशीला पदार्थ, 30 ग्राम हैरोइन, 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 4,56000 ड्रग मनी जिला पुलिस ने की बरामद, दो अलग-अलग मामलों में

होशियारपुर: एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताय कि नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें एस.पी (जांच) रविंदर पाल सिंह संधू के नेतृत्व...
article-image
पंजाब

लॉकर मे से 6 लाख रुपए, सोने के गहने अलमारी से चोरी : पुलिस ने नौकरानी के विरुद्ध मामला किया दर्ज

तलवाड़ा (राकेश शर्मा) थाना प्रभारी तलवाड़ा हर गुरदेव सिंह को दी शिकायत मे संजीव कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी एससीएफ 10 सी सेक्टर नंबर 2 तलवाड़ा ने बताया कि मैं अपने पिता रमेश चंद...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी के कनाडा दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक हरकत : भारत विरोधी नारे के साथ निकाला कार रैली

कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने नापाक हरकत दिखाते हुए प्रदर्शन किया, जिसने राजनीतिक माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है। खालिस्तान समर्थकों ने ‘खालिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे...
Translate »
error: Content is protected !!