श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत…प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

by

एएम नाथ। शिमला :  देश की कठिनतम यात्रा श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। 12 जुलाई को यह लोग श्रीखंड यात्रा पर गए थे। लेकिन रास्ते में एक युवक को ऑक्सीजन की कमी हो गई। जिस कारण युवक की मौत हुई है। शव की पहचान अभय पुत्र कमल केश्व निवासी सेक्टर 13 डी चडीगढ़ के रूप में हुई है।
साथ में आए युवक विशाल ने प्रशासन पर कई सवाल उठाए हैं। युवक ने बताया कि पार्वतीबाग से चिकित्सक टीम ने युवक को वापिस भेज दिया था। इसके बाद कालीटाप से थाचडू के पास युवक की ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी। वहां से पोर्टर के साथ नीचे बेस कैंप सिंहगाड़ भेजा गया।
पोर्टर ने साथ में आए युवकों से 60 हजार रुपये की डिमांड की। इसके पास 40 हजार रुपये तक माने और जैसे ही 40 हजार रुपये देने की हामी भरी तो उसके बाद सिंहगाड़ पहुंचाया। जिसके बाद सिंहगाड़ से जाओं तक पांच घंटे लगा दिए।
जांओं में पैसे के लिए पोर्टर ने हद ही कर दी। उन्होंने श्रदालुओं का सारा सामान ले लिया। कहा जब तक पैसे नहीं देंगे सामान नहीं देंगे। इसके बाद विशाल ने 20 हजार रुपये उनको दिए और दूसरी बार 20 हजार रुपये देने थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी यात्रा में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
रात को ही सूचना मिलने के बाद मृतक के भाई विनय भी जांओं पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि वह सुबह चडीगढ़ से अपने जीजा के साथ अभी जांओ पहुंचा। रास्ते में कहीं पर भी एटीएम नहीं है। अब स्वजन सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर कोई भी नहीं पहुंचा है।

विज्ञापन…..

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 112.68 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास

स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाखड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने व धुलेत में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणाऐ श्री नयना देवी :  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज...
article-image
पंजाब

10 जनवरी को पंजाब आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारी और संगठन को परखेंगे

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन होने या ना होने की अटकलों और अब दोनों दलों के एक-दूसरे पर हमलावर होने के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संगठन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी कमिश्नर ने कोविड संबंधी दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए जी.एम जिला उद्योग केंद्र व ड्रग इंस्पेक्टर को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

दोनों अधिकारियों ने जिले में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन की सुचारु सप्लाई के लिए निभाई अहम भूमिका जी.एम उद्योग केंद्र अरुण कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर की ओर से...
Translate »
error: Content is protected !!