श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत…प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

by

एएम नाथ। शिमला :  देश की कठिनतम यात्रा श्रीखंड यात्रा में ऑक्सीजन की कमी के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। 12 जुलाई को यह लोग श्रीखंड यात्रा पर गए थे। लेकिन रास्ते में एक युवक को ऑक्सीजन की कमी हो गई। जिस कारण युवक की मौत हुई है। शव की पहचान अभय पुत्र कमल केश्व निवासी सेक्टर 13 डी चडीगढ़ के रूप में हुई है।
साथ में आए युवक विशाल ने प्रशासन पर कई सवाल उठाए हैं। युवक ने बताया कि पार्वतीबाग से चिकित्सक टीम ने युवक को वापिस भेज दिया था। इसके बाद कालीटाप से थाचडू के पास युवक की ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी। वहां से पोर्टर के साथ नीचे बेस कैंप सिंहगाड़ भेजा गया।
पोर्टर ने साथ में आए युवकों से 60 हजार रुपये की डिमांड की। इसके पास 40 हजार रुपये तक माने और जैसे ही 40 हजार रुपये देने की हामी भरी तो उसके बाद सिंहगाड़ पहुंचाया। जिसके बाद सिंहगाड़ से जाओं तक पांच घंटे लगा दिए।
जांओं में पैसे के लिए पोर्टर ने हद ही कर दी। उन्होंने श्रदालुओं का सारा सामान ले लिया। कहा जब तक पैसे नहीं देंगे सामान नहीं देंगे। इसके बाद विशाल ने 20 हजार रुपये उनको दिए और दूसरी बार 20 हजार रुपये देने थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी यात्रा में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
रात को ही सूचना मिलने के बाद मृतक के भाई विनय भी जांओं पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि वह सुबह चडीगढ़ से अपने जीजा के साथ अभी जांओ पहुंचा। रास्ते में कहीं पर भी एटीएम नहीं है। अब स्वजन सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर कोई भी नहीं पहुंचा है।

विज्ञापन…..

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चरस रखने के अपराध में चंबा के अजय कुमार को 12 वर्ष के कठोर कारावास : 1.20 लाख रुपये जुर्माना

एएम नाथ। मंडी  :    विशेष न्यायाधीश मण्डी की अदालत ने अजय कुमार पुत्र अमरो, गाँव सद्रोथा, जिला चम्बा के निवासी को 2.610 किलोग्राम चरस रखने का अपराध सिद्ध होने पर 12 वर्ष के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्पीकर पठानिया को क्यों लेना पड़ा फैसला : विधानसभा उपचुनाव की छह सीटें अगर भाजपा के खाते में जाती तो सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर गिरने का खतरा न रहे

एएम नाथ। शिमला :लोकसभा चुनाव और हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायक- केएल ठाकुर, आशीष शर्मा और...
हिमाचल प्रदेश

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल व्यक्तित्व विकास तथा नशा मुक्त समाज बारे उपायुक्त ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एएम नाथ। चम्बा :  युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1,63,268 इंतकाल, 9,417 तकसीम, 12,453 निशानदेही और 2,427 राजस्व त्रुटियों के मामलों का प्रदेश सरकार ने 10 माह में राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से निपटारा कियाः मुख्यमंत्री

केवल जुलाई माह में ही 31,500 राजस्व मामले निपटाए एएम नाथ। शिमला :   मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेशभर में  अक्तूबर, 2023 से जुलाई, 2024 के मध्य राज्य सरकार द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!