गढ़शंकर । शिव योगी आश्रम कोकोवाल मजारी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वष की तरह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभांरभ हुया है और श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 8 मार्च तक चलेगा। यह जानकारी शिव योगी आश्रम के गद्दीनश्ीन स्वामी प्रशोत्तम वशिष्ट ने दी। उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में कथा आचार्य गणेश दत्त जी करेगें। इस दौरान रोजाना आर्ती व संकीतर्न भी लगातार चलेगा।
आज श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा शिव योगी आश्रम कोकोवाल मजारी से आरंभ होकर गांव मजारी, कोकोवाल, बीनेवाल, पिपलीवाल, टिब्बियां से होते हुए अड्डा झूगियां पहुंची और आश्रम में दोबारा पहुंच कर समापन हुया। शोभा यात्रा महिलाए कलश लेकर साथ में चली रही थी और सभी भक्तजनों दुारा लगाए भगवान के जयघोषों से पूरा माहौल भक्तिमई हो गया। स्वामी प्रशोत्तम वशिष्ट ने समस्त संगत से रोजाना शिव योगी आश्रम पहुंच कर प्रभू चरणों में बैठ कर कथा सुनने का आग्राह किया।
फोटो : शोभा यात्रा दौरान स्वामी प्रशोत्तम वशिष्ट व अन्य भक्तजन तथा कलश लेकर साथ में चल रही महिलाएं।