श्री अकाल तख्त साहिब पर बाढ़ पीड़ितों के लिए शिरोमणी अकाली दल ने की अरदास : चार साल से तटबंध नहीं बने हैं न फंड रिलीज किए गए न ही रिव्यू किया : सुखबीर सिंह बादल?

by

अमृतसर : शिरोमणी अकाली दल के द्वारा आज श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की गई जिसमें अध्यक्ष सुखबीर बादल के इलावा सारी अकाली दल की लीडरशिप मौजूद रही । इस मौके मीडिया से बात करते सुखबीर बादल ने कहा गुरु साहिब का शुक्राना करने के लिए आए है की आप का लैंड पूलिंग के जरिए जमीन हड़पने का सपना नहीं पूरा हुआ और बाढ़ से प्रभावित और बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए भी अरदास की है ।

उन्होंने कहा कि जब बादल सरकार थी तब नदियों की खुदाई की गई और तटबंधों को पक्का किया गया था और बरसात के मौसम से चार महीने पहले ही योजना बना ली जाती थी. इस बार, चार साल से तटबंध नहीं बने हैं न फंड रिलीज किए गए न ही रिव्यू किया गया, इसलिए आप सरकार मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार है।

मुख्यमंत्री ने नहीं किया दुख व्यक्त।:  सुखबीर बादल ने कहा कि जब पंजाब से पानी लेना होता है, तो केंद्र सरकार भाखड़ा बांध पर CISF लगा देती है लेकिन आज पंजाब डूब रहा है तो कोई पंजाब के साथ नहीं खड़ा है. केंद्र सरकार और हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त भी नहीं किया है. जिस राज्य को पानी से नुकसान होता है तो पानी पर हक भी उसी राज्य का होना चाहिए।

‘हेलीकॉप्टर दे कर ड्रामा कर रहे मुख्यमंत्री’ :  बाढ़ से किसानों का बहुत नुकसान हुआ उसके मवेशी मर गए फसल खराब हो गई लेकिन अकेला किसान सारी समस्याओं से जूझ रहा है. बाढ़ का पानी रोकने के किसान प्रति एकड़ एक हजार रुपये खर्च करके अपने खेत बचाते रहे. मैं मुख्यमंत्री को कहना चाहूंगा कि तुम्हारे हेलीकॉप्टर का पंजाब ने अचार डालना है हेलीकॉप्टर दे कर ड्रामा कर रहे मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता कि किसानों को हेलीकॉप्टर नहीं बल्कि डीज़ल और जीसीपी, ट्रैक्टर ट्रॉली चाहिए जिससे बांध पर मिट्टी डाली जा सके, इससे मुख्यमंत्री की दिमागी हालत पता चलती है. हेलीकॉप्टर से राशन के बैग गिरा रहे हैं, यह किसानों और गांव वालों के साथ मजाक है।

मुख्यमंत्री है जिम्मेदार :  अगर किसी को मुआवज़ा नहीं मिला या नुकसान का एक पैसा भी नहीं मिला, तो हम बैठक करके अगला कार्यक्रम घोषित करेंगे.जांच की मांग पर कहा कि क्या ज़रूरत है मांग की जब तटबंधों को पक्का करना था, तब नहीं किया गया, अब बाढ़ आ गई है और कोई सुविधा नहीं है इरीगेशन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें फंड ही नहीं दिए गए और आज जितनी मौतें हो रही है उसका जिम्मेदार पापी मुख्यमंत्री है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बाकी गारंटियों की तरह सरकार ओपीएस के वादे से पीछे हट रही है : जयराम ठाकुर 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यूपीएस के लिए रास्ते तलाशने के दिए निर्देश , कांग्रेस की एक-एक गारंटियों से पीछे हट रही है सुक्खू सरकार एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला से जुड़ी हस्तियां’ मानचित्र का मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया लोकार्पण

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के पूर्व सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी द्वारा तैयार किए गए ‘शिमला से जुड़ी हस्तियां’ मानचित्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शिमला...
article-image
पंजाब

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, सीनेट चुनाव की हो रही मांग

चंडीगढ़- पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की तिथि की घोषणा की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस चुनाव में 91 सदस्यों का चयन होना है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और...
article-image
पंजाब

शिक्षा के लिए जीडीपी का सिर्फ 2.44 फीसदी हिस्सेदारी रखना काफी नहीं: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट

डीटीएफ बजट में समानता के आधार पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन, ग्रामीण और सीमा क्षेत्र भत्ता बहाली को नामंजूर होई...
Translate »
error: Content is protected !!