गढ़शंकर, 16 जुलाई
पंजाब की विधानसभा में नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी रविवार 17 जुलाई को श्री गुरु रविदास जी के तपस्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में अपने साथियों समेत नतमस्तक होंगे। उनके राजनीतिक सचिव चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि माननीय डिप्टी स्पीकर रविवार को अड्डा झूंगियां में बाद दोपहर दो बजे पहुंचेंगे और यहां पर उनका दुकानदारों की तरफ से भव्य स्वागत किया जाएगा। चन्नी ने बताया कि डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी अड्डा झूंगियां से अपने पार्टी वालंटियरों तथा समर्थकों के साथ गांव झूनोवाल, मानसोवाल, गद्दीवाल, नानोवाल, मालकोवाल, भवानीपुर, अचलपुर, नैणवा, हरवां, हैबोवाल, टिब्बा, सेखोवाल, कंबाला, सेखोवाल, सीहवां, कालेवाल बीत से होकर श्री खुरालगढ़ साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान गांववासियों की तरफ से डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी का विभिन्न गांवों में जोरदार स्वागत किया जाएगा।
फोटो : चरणजीत सिंह चन्नी।