गढ़शंकर, 6 अप्रैल : पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी का त्यौहार माता चिंतपूर्णी मंदिर नंगल रोड गढ़शंकर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी जी के मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में पंडित नरेश जोशी जी द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई गई। जिसके बाद पंडित नरेश जोशी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से कंजक पूजन किया। इस अवसर पर पंडित नरेश जोशी जी ने सनातन धर्म में कंजक पूजन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी श्रद्धालुओं को इस पावन दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माता चिंतपूर्णी मंदिर कमेटी के सदस्य व अन्य सेवादार उपस्थित थे।