होशियारपुर/दलजीत अजनोहा- संत बाबा निधान सिंह जी श्री हजूर साहिब वाले को समर्पित गुरुद्वारा लंगर साहिब श्री हजूर साहिब नांदेड़ में 2, 3 व 4 अगस्त को मनाए जा रहे वार्षिक धार्मिक समागम उत्सव में शामिल होने के लिए जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा, पूर्व सरपंच जत्थेदार जसबीर सिंह भट्टी व बाबा जरनैल सिंह नडालों के नेतृत्व में बैठक हुई। इस बैठक में 28 जुलाई को प्रातः 6 बजे बसों में जाने का फैसला लिया गया तथा अन्य प्रबंधों के संबंध में सेवादारों की ड्यूटियां भी लगाई गई। जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा ने बताया कि हर वर्ष क्षेत्र से बड़ी संख्या में जत्था श्री हजूर साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए जाता है तथा इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था 28 जुलाई को प्रातः 6 बजे रवाना होगा, जिसके लिए 2 बसों का प्रबंध किया गया है जो सुबह रवाना होंगी। इस मौके पर निर्मल सिंह बोडा, अमरजीत सिंह राजा जंगलियाना, बलजिंदर सिंह खालसा पंजौड, किरपाल सिंह अजनोहा, लांगरी किशन सिंह, वरिंदरजीत सिंह चकसिंघा, गुरपाल सिंह बोडा, जरनैल सिंह मोनोवाल गुरविंदर सिंह मोना, सुखदेव सिंह मोना, अमृतपाल सिंह बोडा, जसकरन सिंह बोडा, शुपनदीप सिंह बोडा आदि मौजूद रहे।