सखी वन स्टाप सैंटर के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा समाधान: रियात

by

    होशियारपुर  : नवजन्मी बच्चियों के सम्मान में सखी वन स्टाप सैंटर सिविल अस्पताल होशियारपुर में जिला स्तरीय लोहड़ी समारोह करवाया गया। समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने शिरकत की। वन स्टाप सैंटर के आई.टी स्टाफ की ओर से समागम मेें उपस्थित महिलाओं को वन स्टाप सैंटर की सुविधाओं के बारे में बताया गया। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान वन स्टाप सैंटर की सुविधाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से सीधे बातचीत की व सैंटर की टीम की ओर से निभाई गई भूमिका के बारे में जानकारी हासिल की। वन स्टाप सैंटर की कारगुजारी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस बारे में सुझाव भी मांगे।

समारोह में डिप्टी कमिश्नर ने नवजन्मी बच्चियों को बेबी केयर किट, बेबी कंबल व उनकी माताओं को सूट व मिठाई के उपहार देकर भी सम्मानित किया व लोहड़ी संबंधी अग्नि प्रज्जवलित कर इस पवित्र त्यौहार के मौके पर बच्चियों की माताओं को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने माताओं को अपनी बच्चियों को पढ़ा लिखा कर आत्म निर्भर होने का संदेश दिया। बच्चियों की माताओं ने सैल्फी प्वाइंट मेरी बेटी मेरा अभिमान पर अपनी बच्चियों के साथ फोटो करवाकर प्रसन्नता जाहिर की। इस मौके पर धीयां दी लोहड़ी के संदेश की विशेष रंगोली बनाई गई। छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक गीत गाए व गिद्दा डालकर इस समारोह को चार चांद लगाए।

जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वन स्टाफ सैंटर में आने वाली महिलाओं की काउंसलिंग, मैडिकल सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सेवाएं प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस सैंटर में अभी तक 418 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 413 सुलझा लिए गए जबकि 5 मामले लंबित है। इनमें से 31 मामले काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 265 मामले 181 हैल्पलाइन के माध्यम से सामने आए हैं।

इस मौके सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह, एस.एम.ओ डा. जसविंदर सिंह, एस.डी.ओ लोक निर्माण विभाग गुरमीत सिंह, वन स्टाप सैंटर की प्रबंधक मंजू बाला, सी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-दो रणजीत कौर, तरसेम सिंह, सिविल अस्पताल, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सड़क दुर्घटना में पंजाब के श्रद्धालु की मौत : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा

  बड़सर :   गारली में सड़क दुर्घटना में पंजाब के श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरनाम सिंह आयु 46 वर्ष निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेठी में इतिहास रचने वाली स्मृति ईरानी के केएल शर्मा से हारने मुख्य कारण : स्मृति का प्रबंधन व जन विरोधी फैसले, स्मृति ईरानी का ओवर कॉन्फिडेंस

 अमेठी में राहुल गांधी की हार ने कांग्रेस को काफी गहरे जख्म दिए तो स्मृति ईरानी का सियासी कद काफी बढ़ा. 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने आखिरी समय पर अपने पत्ते खोले।   राहुल...
article-image
पंजाब

गांव गोंदपुर में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप शुरू

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गांव गोंदपुर में इंडियन ऑयल के नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित किया गया। यह पेट्रोल पंप दीप गगन सिंह गिल (प्रोप्राइटर गिल पेट्रोल पंप, दसूहा)...
article-image
पंजाब

ईट भट्ठे के पास ईंटों से कार टकराने से कार स्वार युवक की हुईं मौत : 9 महीने पहले हुईं थी शादी व पत्नी के पास कनाडा जाने की कर रहा था तैयारी

गढ़शंकर, 11 अक्टूबर  : बीती रात गढ़शंकर – जेजों लिंक रोड पर रामपुर बिलडो गांव के पास एक कार सड़क किनारे पड़ी ईंटों के ब्लॉक से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक युवक...
Translate »
error: Content is protected !!