गढ़शंकर : गढ़शंकर आनंदपुर साहिब रोड स्थित गांव गोगों के स्वर्गीय बलवीर सिंह, कैंसर रोगी वकील सिंह के घरों पर गत दिनों तेज आंधी और बारिश के कारण।सफेदे गिरे जिससे मकान की छतें टूट कर गिर गईं। कंडी संघर्ष कमेटी के प्रांतीय संयोजक दर्शन सिंह मट्टू, पूर्व सरपंच पहलेवाल प्रेम सिंह ने विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और सरकार से उनकी तत्काल मुआवजा देने की मांग की ताकि यह परिवार अपना घर बना सकें। क्योंकि इन परिवारों की आर्थिक हालत खस्ता है। इस मौके पर वकील सिंह, राजिंदर कुमार, रविंदर, मंगल सिंह, हरजिंदर सिंह, अमरीक सिंह मेहताब पुर, पवन कुमार गढ़ी मट्टों आदि मौजूद थे।
सड़कों के साथ खड़े सूखे व पुराने पेड़ कटवाए जाए व मकानों को हुए नुकसान का मुआवजा दे सरकार : मट्टू
May 26, 2023