गढ़शंकर: सब्जी मंडी एसोसिएशन गढ़शंकर के उपाध्यक्ष काहन चंद ने सब्जी मंडी गढ़शंकर में बड़े स्त्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपने पद से अस्तीफा दे दिया। काहन चंद के मुताविक मेरे दुारा विभिन्न तरह के भ्रष्टाचार के आरोपों के खुलासा करने के कारण मुझे धमकियां दी जा रही। लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं।
काहन चंद ने आज सब्जी मंडी एसोसिएशन गढ़शंकर के उपाध्यक्ष पद से अस्तीफा देते हुए मार्केट कमेटी गढ़शंकर दुारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंधी विभाग के उच्चाधिकारियों व विजीलैंस को भी सब्जी मंडी के चल रहे भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कर चुका हूं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सब्जी मंडी गढ़शंकर में फंडज, मार्केट फीस, लाईसैंसों के बड़े स्तर पर घपले हुए है। र्बोड ने भी मार्केट कमेटी को लाईसैंस जारी करने की मामले की जांच करने को कहा था लेकिन कुछ नहीं हुया। सब्जी मंडी में मटरों के हमारे रिकार्ड व मार्केट कमेटी के रिकार्ड में बहुत ज्यादा अंतर है। अगर सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीदों फरोखत संबंधी रिकार्ड चैक किया जाए तो बड़े स्तर पर किए जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा। पंजाब सरकार दुारा मंडियों के लिए दिए जा रहे फंडज का दुरपयोग किया जा रहा है। मेनै सभी सबूत आरटीआई के जरीए और वीडीओं कलिप बनाकर इकत्र किए हुए है। उन्होंने कहा कि मुझे भ्रष्टाचार के खुलासे करने व फंडज के दुरपयोग के बारे में बोलने से रोकने के लिए धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़े स्त्तर पर किए भ्रष्टाचार का ख्ुालासा पूर्ण तौर पर कर दिया जाएगा। आज मैने अस्तीफा भी इसलिए ही दिया कि अगर इतने बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोक नहीं सकता तो एसोसिएशन में काम करने का क्या फायदा है।
मार्केट कमेटी गढ़शंकर सुरिंद्रपाल सिंह : काहन चंद के भ्रष्टाचार के सभी आरोप निराधार है उकत व्यक्ति का काम ही शिकायतें करना है। उस दुारा लगाया एक भी आरोप सही नहीं है।